Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीबीएस में मारामारी, बीडीएस में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं युवा

    मेडिकल क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक युवा डेंटल कोर्स में दिलचस्पी नहीं ले रहे। एमबीबीएस में दाखिले की जितनी मारामारी है वहीं बीडीएस में 42 सीटें रिक्त रह गई हैं।

    By BhanuEdited By: Updated: Fri, 09 Aug 2019 11:37 AM (IST)
    एमबीबीएस में मारामारी, बीडीएस में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं युवा

    देहरादून, जेएनएन। मेडिकल क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक युवा डेंटल कोर्स में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। एमबीबीएस में दाखिले की जितनी मारामारी है, बीडीएस में उतनी कम। नीट स्टेट काउंसिलिंग में कुछ ऐसी ही तस्वीर उभरकर आई है। मॉपअप राउंड निपटने के बाद भी बीडीएस की 42 सीटें रिक्त रह गई हैं। इनके लिये अभ्यर्थी ही नहीं मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, प्रदेश के दो निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस की 200 सीटें हैं। जिनमें 50 फीसदी स्टेट कोटा व 50 फीसदी ऑल इंडिया-मैनेजमेंट कोटा की हैं। इन पर राज्य स्तर पर केंद्रीयकृत काउंसिलिंग के तहत ही दाखिले किए जाते हैं। 

    नीट स्टेट काउंसिलिंग के मॉपअप राउंड के तहत दून मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटन की कार्रवाई की गई। एसबीबीएस-बीडीएस की रिक्त 95 सीटों पर दाखिले के लिए यह राउंड आयोजित किया गया। इसके लिए काउंसिलिंग स्थल पर सुबह से ही छात्र व अभिभावकों की भारी भीड़ जुट गई थी। 

    उनकी सहूलियत के लिए टीवी स्क्रीन पर सीट आवंटन की पूरी जानकारी फ्लैश की जा रही थी। इसके अलावा लाउडस्पीकर के माध्यम से भी एक-एक सीट की जानकारी दी गई। एमबीबीएस में स्टेट व ऑल इंडिया-मैनेजमेंट कोटा की 42 सीटें आवंटित कर दी गई हैं। 

    इसके अलावा बीडीएस की 12 सीटें आवंटित हुई हैं। विवि के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि रिक्ट सीटें अब कॉलेज स्तर पर भरी जाएंगी। उन्होंने बताया कि एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले की अंतिम तिथि 18 अगस्त है और इसके बाद किसी भी सूरत में कोई दाखिला नहीं होगा। 

    अब कॉलेज स्तर पर दाखिले 

    मॉपअप राउंड के बाद रिक्त सीटों पर अब कॉलेज स्तर दाखिले किये जाएंगे। पर ये दाखिले मेरिट के आधार पर ही किये जाएंगे। एक सीट के सापेक्ष विवि दस छात्रों की मेरिट सूची कॉलेज को भेजेगा। इसी सूची के आधार पर वरियता कम में सीट आवंटित की जाएंगी। दाखिला प्रक्रिया 18 अगस्त तक खत्म हो जाएगी। 

    कहां कितनी सीटें आवंटित 

    एमबीबीएस 

    हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज-02 

    श्रीनगर मेडिकल कॉलेज-01 

    दून मेडिकल कॉलेज-06 

    हिमालयन इंस्टीट्यूट-08 

    एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज-25 

    बीडीएस 

    सीमा डेंटल कॉलेज-11  

    उत्तरांचल डेंटल कॉलेज-01 

    यहां रिक्त रह गईं सीटें 

    सीमा डेंटल कॉलेज-04

    उत्तरांचल डेंटल कॉलेज-38

    यह भी पढ़ें: बच्‍चे ने निगला सिक्‍का, जानिए कैसे बच्चे की आहार नली से डाक्‍टरों ने निकाला सिक्‍का

    यह भी पढ़ें: यहां महिलाओं में बढ़ रहा है स्तन कैंसर का खतरा, जानिए

    यह भी पढ़ें: हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम ने मरीज को दी नई जिंदगी, पढ़िए पूरी खबर

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप