Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में बदला मौसम, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी; श्रद्धालुओं ने लिया हिमपात का आनंद

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में रुक रुककर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बीच आज केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने केदानाथ और बदरीनाथ में बर्फबारी का आनंद लिया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 16 Nov 2020 08:12 AM (IST)Updated: Mon, 16 Nov 2020 11:33 PM (IST)
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हुई।

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में रुक रुककर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बीच आज केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने केदानाथ और बदरीनाथ में बर्फबारी का आनंद लिया। वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो गया है। इससे मैदानी इलाकों पर 16 नवंबर को सीधा प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिससे उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंड में भी इजाफा हो सकता है।

उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। राजधानी देहरादून के पहाड़ी इलाकों के अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों, टिहरी, नैनीताल व अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा बर्फबारी हो सकती है। शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं बर्फबारी होने की संभावना है। देहरादून के कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। साथ ही मध्यम से तेज गति से हवा चल सकती है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभवना भी है। 

उत्तरकाशी में हो रही बर्फबारी

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में रात से बर्फबारी हो रही है। गंगा घाटी के हर्षिल, मुखवा, धराली, बगोरी, सुक्की गांव सहित यमुना घाटी के खरसाली, जानकी चट्टी, बीफ गांव भी बर्फ की चादर से ढक गए हैं। बर्फबारी के बीच चंडी देवी मंदिर से गंगा की डोली मुखवा गांव के लिए रवाना हुई, जबकि खरसाली से शनि महाराज की डोली अपनी बहन यमुना को लेने के लिए यमुनोत्री के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर बदलने लगा मौसम, दीपावली पर बर्फबारी के आसार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.