Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather News: बारिश से पहाड़ों में बढ़ी दुश्वारियां, ग्वालदम मार्ग पर 200 वाहन फंसे

Uttarakhand Weather News पहाड़ों में भूस्खलन से सड़कों के बंद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। दो से पांच घंटे तक बदरीनाथ और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। विभिन्न जिलों में 70 से ज्यादा ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। इससे जनजीवन प्रभावित है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 07 Aug 2022 10:32 PM (IST)Updated: Sun, 07 Aug 2022 10:32 PM (IST)
Uttarakhand Weather News: बारिश से पहाड़ों में बढ़ी दुश्वारियां, ग्वालदम मार्ग पर 200 वाहन फंसे
चमोली में कर्णप्रयाग के कोल्सों-कोटी ग्रामीण मोटर मार्ग पर पत्थर व मलबा आने से आवागमन रविवार को बंद रहा।

जागरण टीम, देहरादून: Uttarakhand Weather News उत्तराखंड में भारी वर्षा के चलते दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित है। कर्णप्रयाग के पास जलेश्वर महादेव मंदिर के सामने गदेरे का पानी आने से जहां बदरीनाथ हाईवे पांच घंटे और बेनाकुची के पास तीन घंटे बाधित रहा। गंगोत्री हाईवे चार स्थानों पर दो से पांच घंटे तक अवरुद्ध रहा।

loksabha election banner

ग्वालदम मार्ग पर 200 वाहन फंसे

वहीं, आमसौड़ में ग्वालदम मार्ग ( Gwaldam Road ) पर मलबा आने से आवाजाही बाधित है। यहां 200 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। इसके अलावा, विभिन्न जिलों में 70 से ज्यादा ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं।

  • मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में आज आंशिक से लेकर कहीं-कहीं आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं।

भूस्खलन से पर्वतीय क्षेत्रों में खासी दिक्कतें

प्रदेश में मौसम के तल्ख तेवर के चलते आफत बनी हुई है। भूस्खलन के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ( Gangotri National Highway ) रविवार को नगुण, बंदरकोट, नैताला, ओंगी में बाधित हुआ।

  • नैताला के पास राजमार्ग पर दलदल की स्थिति बनी हुई है। जबकि सुक्की टाप के पास गत शनिवार पूरे दिन राजमार्ग बाधित रहा।

उत्तरकाशी के डुंडा बाजार में पहाड़ी से गिरे बोल्डर

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग  ( Yamunotri National Highway ) रविवार दोपहर को स्यानाचट्टी के पास अवरुद्ध हुआ है। उत्तरकाशी के डुंडा बाजार में पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से पांच दुकानें और दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान एक दर्जी ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई।

टिहरी के धारकोट गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त

नई टिहरी ( Tehri News ) जनपद में दो राज्य मार्ग सहित आठ ग्रामीण सड़कें बंद पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग बंद होने से गांवों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में भी दिक्कत हो रही है।

  • टिहरी के धारकोट गांव में मलबा आने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। खतरे को भांपते हुए परिवार के सदस्य पास के मकान में चले गए, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

चंपावत-टनकपुर हाईवे शनिवार रात से बंद

उधर, कुमाऊं में चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Champawat Tanakpur National Highway) शनिवार रात्रि से बंद होने से 19 घंटे से रोजमर्रा की चीजों नहीं पहुंच पा रही हैं। मार्ग बंद होने के कारण ऋषिकेश से शव ले जा रही दो एंबुलेंस भी फंस गई। सड़क के दोनों तरफ दर्जनों वाहन घंटों फंसे रहे। देर शाम तक भी मार्ग को पूरी तरह नहीं खोला जा सका था।

देहरादून में कई इलाकों में पड़ी तीव्र बौछारें

इधर, देहरादून ( Dehradun Weather News) में सुबह से बादल छाये रहने के बाद दोपहर में कई इलाकों में तीव्र बौछारें पड़ीं। जिससे कई मुख्य चौराहे और सड़कें जलमग्न हो गईं। इस क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में वर्षा का पानी सड़क पर बहता रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश (Uttarakhand Weather News) में आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है।

Uttarakhand Weather : बदरीनाथ हाईवे बंद, ऋषिकेश में गंगा का जलस्‍तर चेतावनी रेखा के करीब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.