औली के लिए आठ दिन बाद फिर रोपवे का संचालन शुरू, अब पर्यटकों की मुश्किलें होंगी कम

जोशीमठ से औली के बीच रोपवे का संचालन शुरू कर दिया गया है। रोपवे का संचालन करने वाले कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के इसे अभी तक बंद रखा गया था। मंगलवार से पर्यटक रोपवे जरिये औली तक पहुंच पाएंगे।