Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Crime : आठ साल से दोनों के बीच था प्‍यार, प्रेमिका ने किया इन्‍कार तो प्रेमी के सिर चढ़ा खून, कर दी हत्‍या

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 08:18 AM (IST)

    शादी से इन्कार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी है। रुड़की में सामने आए इस मामले से हड़कंप मच गया। गुरुवार शाम करीब पांच बजे दोनों कलियर स्थित एक होटल में पहुंचे। उन्होंने एक कमरा बुक कराया था।

    Hero Image
    शादी से इन्कार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी

    संवाद सूत्र, कलियर : शादी से इन्कार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी है। रुड़की में सामने आए इस मामले से हड़कंप मच गया। दोनों के बीच करीब आठ साल से प्रेम प्रसंग था।

    दोनों दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। यह मामला गुरुवार को सामने आया था। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने युवती के पिता राशिद की तहरीर पर आरोपित प्रेमी युवक गुलबेज निवासी ज्वालापुर हरिद्वार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित को जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी देहात परमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपी ने तकिए से मुंह दबा कर हत्या कर दी थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए जाते समय होटल में वह पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि आरोपित हत्या के इरादे से ही प्रेमिका को अपने साथ होटल में ले गया था। शादी से इन्कार करने पर उसने हत्या की थी।

    तीन घंटे बाद युवक कमरे से सूटकेस लेकर जाने लगा

    एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि शादी से इन्कार करने पर उक्‍त युवक ने युवती की हत्या कर दी है। गुरुवार शाम करीब पांच बजे दोनों कलियर स्थित एक होटल में पहुंचे। उन्होंने एक कमरा बुक कराया था। करीब तीन घंटे बाद युवक कमरे से सूटकेस लेकर जाने लगा।

    उससे सूटकेस ठीक से उठ नहीं पा रहा था। इस पर होटल के स्टाफ को शक हुआ और मैनेजर ने युवक को रोक लिया। उसके बाद सूटकेस की तलाशी ली गई तो सभी सन्‍न रहे गए। सूटकेस में उस युवती का शव था जो उसके साथ होटल में आई थी।

    मैनेजर ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गुलबेज निवासी ज्वालापुर बताया है। युवती रमसा मंगलौर की रहने वाली है और बीकाम की छात्रा है।

    युवती ने काजल नाम से जमा कराई थी आइडी

    कलियर पुलिस ने होटल में जमा कराई गई युवती की आइडी (पहचान पत्र) खंगाली तो पता चला कि युवती की आइडी फर्जी जमा कराई गई थी। होटल में जो आइडी जमा कराई गई थी, उसके मुताबिक वह आइडी काजल निवासी ज्वालापुर के नाम से थी। जबकि जांच में पता चला है कि युवती मंगलौर की रहने वाली है।

    स्कूटी से कलियर आए थे दोनों

    पुलिस को होटल के बाहर युवक की स्कूटी भी मिली है, इसी स्कूटी पर दोनों होटल पहुंचे थे। पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी की तलाशी ली तो उसके अंदर कुछ नए कपड़े और एक चाकू भी बरामद हुआ है।

    यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Crime : आठ साल से दोनों के बीच था प्‍यार, प्रेमिका ने किया इन्‍कार तो प्रेमी के सिर चढ़ा खून, कर दी हत्‍या