Move to Jagran APP

उत्तराखंड में चार सप्ताह में चार गुना बढ़ा कोरोना, आकड़ों में देखिए क्या है संक्रमण की स्थिति

कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। पिछले चार सप्ताह में राज्य में संक्रमितों की संख्या और संक्रमण दर में चार गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना के आंकड़ों का विश्लेषण कर रही संस्था सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन ने इस पर रिपोर्ट जारी की है।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Mon, 03 Jan 2022 09:27 AM (IST)Updated: Mon, 03 Jan 2022 09:27 AM (IST)
उत्तराखंड में चार सप्ताह में चार गुना बढ़ा कोरोना, आकड़ों में देखिए क्या है संक्रमण की स्थिति
उत्तराखंड में चार सप्ताह में चार गुना बढ़ा कोरोना, आकड़ों में देखिए क्या है संक्रमण की स्थिति।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। पिछले चार सप्ताह में राज्य में संक्रमितों की संख्या और संक्रमण दर में चार गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना के आंकड़ों का विश्लेषण कर रही संस्था सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन ने इस पर रिपोर्ट जारी की है।

loksabha election banner

संस्था के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि राज्य में कोरोनाकाल के 94 सप्ताह बीत चुके हैं। दिसंबर की स्थिति देखें तो कोरोना का ग्राफ (Coronavirus Graph) फिर तेजी से बढ़ रहा है। हर सप्ताह संक्रमण में इजाफा हो रहा है। ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच यह बेहद चिंताजनक है। चिंता इस बात की भी है कि जांच उस अनुपात में नहीं बढ़ी। अभी भी लक्ष्य की तुलना में बहुत कम जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने हर दिन 25 हजार कोरोना जांच का लक्ष्य तय किया था। इस लिहाज से 94वें सप्ताह में एक लाख 75 हजार जांच होनी चाहिए थी, मगर इसके सापेक्ष एक लाख नौ हजार 621 (63 प्रतिशत) व्यक्तियों की जांच ही की गई। इससे संक्रमण की स्थिति की सही पहचान नहीं हो पा रही। इससे आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है। उनका मानना है कि कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच राजनीतिक दलों और आमजन के जिम्मेदारी लेने का समय आ गया है, अन्यथा परिणाम भयावह होंगे।

ऐसे बढ़ा संक्रमण

अवधि, मामले, संक्रमण दर

5-11 दिसंबर, 97, 0.10 प्रतिशत

12-18 दिसंबर, 136, 0.12 प्रतिशत

19-25 दिसंबर, 188, 0.16 प्रतिशत

26 दिसंबर-1 जनवरी, 439, 0.40 प्रतिशत

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आज से शुरू होगा वैक्सीनेशन, 6.28 लाख किशोरों को लगनी है वैक्सीन; जानिए क्या है प्रोसेस

जांच में नहीं दिख रही तेजी

अवधि, जांच

5-11 दिसंबर, 95301

12-18 दिसंबर, 109507

19-25 दिसंबर, 113988

26 दिसंबर-1 जनवरी, 109621

यह भी पढ़ें- किशोरों के वैक्सीनेशन को आज से रजिस्ट्रेशन, जानें- क्या है स्लाट बुक करने की प्रक्रिया; यहां डेढ़ लाख को लगेगा टीका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.