Move to Jagran APP

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड और असम के बीच होगा मुकाबला

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और असम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पूर्व उत्तराखंड टीम ने गुरुवार को मैदान पर पांच घंटे अभ्यास किया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 02 Jan 2020 07:30 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 08:52 PM (IST)
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड और असम के बीच होगा मुकाबला
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड और असम के बीच होगा मुकाबला

देहरादून, जेएनएन। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और असम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पूर्व उत्तराखंड टीम ने गुरुवार को मैदान पर पांच घंटे अभ्यास किया। दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और असम के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा। जिसके लिए उत्तराखंड टीम ने कमर कस ली है। उत्तराखंड रणजी ट्रॉफी टीम मैनेजर कुमार थापा ने बताया कि उत्तराखंड की टीम ने गुरुवार को स्टेडियम में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक अभ्यास किया। जिसमें टीम मुख्य कोच गुरशरण सिंह के निर्देशन में टीम ने मैदान पर नेट लगाकर गेंदबाजी, बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया।

loksabha election banner

नए कप्तान के साथ उतरेगी टीम

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की सीनियर टीम असम के साथ खेले जाने वाले मैच में नए कप्तान के साथ उतरेगी। अभी तक खेले गए तीनों मैचों में उत्तराखंड को हार का समाना करना पड़ा है, हार के इस क्रम को तोड़ने के लिए टीम प्रबंधन ने उन्मुक्त चंद से कप्तानी की कमान लेकर तनमय श्रीवास्तव को सौंपी है।

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ आज से

तृतीय खेल महाकुंभ के तहत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुक्रवार से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे खिलाडिय़ों के रहन-सहन की व्यवस्था आमवाला और ननूरखेड़ा हॉस्टल में की गई है।

तृतीय खेल महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव पर है। न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर व जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद राज्य स्तर पर खेल महाकुंभ की खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक शक्ति सिंह ने बताया कि खेल महाकुंभ का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सभी जिलों से देहरादून पहुंचे खिलाडिय़ों के रहन-सहन व खान-पान की व्यवस्था कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें: कैंट फोर्ट और राणा इलेवन ने जीते अपने मुकाबले Dehradun News

इन खेलों में दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी

महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो, फेंसिंग, स्विमिंग, बैडमिंटन व टेबल टेनिस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट के लिए साल 2019 रहा बेमिसाल, ये सपना हुआ साकार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.