Move to Jagran APP

Uttarakhand Achievers Award-2021: समाज के लिए प्रेरणा बनीं बीस हस्तियों को मिला अचीवर्स अवॉर्ड

तमाम क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरणा बनीं 20 हस्तियों को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड-2021 सम्मान से नवाजा गया। शनिवार को जीएमएस रोड स्थित होटल सैफ्रॉन लीफ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज इन हस्तियों को सम्मानित किया।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 02:02 PM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 02:02 PM (IST)
समाज के लिए प्रेरणा बनीं बीस हस्तियों को मिला अचीवर्स अवॉर्ड।

जागरण संवाददाता, देहरादून। तमाम क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरणा बनीं 20 हस्तियों को 'दैनिक जागरण आई नेक्स्ट उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड-2021' सम्मान से नवाजा गया। शनिवार को जीएमएस रोड स्थित होटल सैफ्रॉन लीफ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज इन हस्तियों को सम्मानित किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने सभी सम्मानित हुए अवार्डी को शुभकामनाएं दी। 

loksabha election banner

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की पहल का स्वागत करते हुए सम्मान हासिल करने वालों को बधाई दी। कहा, जो लोग समाज व राज्य के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं, उनकी सराहना की जानी चाहिए। पर्यटन मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से अवार्ड हासिल करने वाले समाज को अपने योगदान में जुटे हुए हैं, वैसे ही सरकार भी राज्य के विकास में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जब वे रेल मंत्री थे, तब उन्होंने राज्य में रेल का सपना देखा था, जो अब बड़े परिश्रम के साथ साकार होते दिख रहा है। 

उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड को टूरिस्ट हब बनाने के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आवश्यकता है। जिससे देश-विदेश के यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। कहा, सरकार ने प्रदेश के सभी टूरिस्ट सर्किट को जोडऩे का काम शुरू किया है। पुराने मंदिरों को भी इस महत्वपूर्ण सर्किट योजना से जोड़ा जा रहा है। दैनिक जागरण के राज्य संपादक कुशल कोठियाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट उत्तराखंड अचीवर्स अवार्ड-2021 से जो भी सम्मानित हो रहे हैं, वे सभी अपने-अपने क्षेत्र में हमेशा आगे रहने वाले लोग हैं। 

इनका भी रहा सहयोग 

कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी पार्टनर एमजी मोटर्स की ओर से वाइस प्रेजिेडेंट विवेक, डिजिटिल पार्टनर व्हाइट थॉट्स एंड ब्रॉडिंग के स्वराज भारद्वाज, को स्पांसर एलआईसी की ओर से ब्रांच मैनेजर वीके थपलियाल और वैन्यू पार्टनर  होटल सैफ्रॉन लीफ के ओनर शिखर गुप्ता मौजूद रहे। 

सम्मानित होने वाले

डॉ. जेपी नौटियाल, संदीप कांबोज, अंकुर सिन्हा, डॉ. प्रीति पांडे, अनंत वर्मा, डॉ. मुकुल देव शर्मा, सिराज फारूकी, संदीप गुप्ता, योगेश अग्रवाल, आरके रमन, शिवांग बिष्ट, डॉ. शालिनी शर्मा, नमित सिंह, अरुण कुमार यादव, रविन्द्र सिंह, अक्षत जैन, पुनीत सहगल, अक्षय जैन, सुरेन्द्र सिंह खालसा, मंजू शर्मा।

यह भी पढ़ें-..तो शिक्षकों-प्रधानाचार्यों को ही बजानी पड़ेगी घंटी, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.