Move to Jagran APP

Top Dehradun News of the day, 7th January 2020: आरक्षण 10 वर्ष बढ़ाने पर सर्वसम्मति से मुहर, केदारनाथ समेत चारधाम में हिमपात, चार लाख गरीबों को मिलेगा रोजगार

दून में तीन खबरें चर्चा में रहीं। आरक्षण 10 वर्ष बढ़ाने पर सर्वसम्मति से मुहर केदारनाथ समेत चारधाम में हिमपात चार लाख गरीबों को मिलेगा रोजगार।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Tue, 07 Jan 2020 08:52 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jan 2020 08:52 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 7th January 2020: आरक्षण 10 वर्ष बढ़ाने पर सर्वसम्मति से मुहर, केदारनाथ समेत चारधाम में हिमपात, चार लाख गरीबों को मिलेगा रोजगार
Top Dehradun News of the day, 7th January 2020: आरक्षण 10 वर्ष बढ़ाने पर सर्वसम्मति से मुहर, केदारनाथ समेत चारधाम में हिमपात, चार लाख गरीबों को मिलेगा रोजगार

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में मंगलवार को तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, उत्तराखंड विधानसभा ने अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण दस वर्ष के लिए बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी। वहीं, उत्तराखंड विधानसभा ने अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण दस वर्ष के लिए बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी। इधर, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाले उत्तराखंड के 4.36 लाख लोगों के दिन इस साल बहुरने की उम्मीद जगी है।

loksabha election banner

आरक्षण 10 वर्ष बढ़ाने पर सर्वसम्मति से मुहर

उत्तराखंड विधानसभा ने अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण दस वर्ष के लिए बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी। मंगलवार को एक दिनी विधानसभा सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष ने संविधान (126 वां संशोधन) विधेयक का सर्वसम्मति से पूर्ण समर्थन किया। विधेयक पर चर्चा के दौरान दलगत सियासत और श्रेय लेने की होड़ में सत्तापक्ष और विपक्षी विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सत्तापक्ष के विधायक महेंद्र भट्ट का वक्तव्य सरकार के लिए किरकिरी का सबब बन गया। समाज में आगे बढ़ चुके अनुसूचित जाति-जनजातियों के लोगों से आरक्षण छोडऩे के उनके आह्वान पर सत्तापक्ष और विपक्षी विधायकों ने सख्त आपत्ति जताई। इस वक्तव्य के बाद दोनों पक्षों के विधायकों में तनातनी इतना बढ़ गई कि विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक वेल में आ गए। 

केदारनाथ समेत चारधाम में हिमपात

उत्‍तराखंड में मौसम के तेवर फिर तल्ख हो गए। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन दिन से रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। इसके अलावा मसूरी के आसपास धनोल्टी और सुरकंडा की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं। वहीं पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार में रात से ही बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। मौसम में आए बदलाव से प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नौ जनवरी तक मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन नहीं होगा। उत्तरकाशी के राष्ट्रीय राज्य मार्ग गंगोत्री सुखीटॉप से ऊपर, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ी टॉप के पास, सुवाखोली मोटर मार्ग मोरियाना के पास और लमगांव मोटर मार्ग चौरंगी के पास बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित हैं, जिसे खोलने का कार्य चल रहा है।

चार लाख गरीबों को मिलेगा रोजगार 

गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाले उत्तराखंड के 4.36 लाख लोगों के दिन इस साल बहुरने की उम्मीद जगी है। महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत की गई प्लानिंग तो इसी तरफ इशारा कर रही है। इन लोगों को मनरेगा में तो सालभर में सौ दिन का रोजगार मिलेगा ही, अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित कर उन्हें स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावा राज्य के उन 284 गांवों में आजीविका विकास पर फोकस रहेगा, जहां से 50 फीसद लोग पलायन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Top Dehradun News of the day, 6th January 2020: शीतलहर की चपेट में उत्तराखंड, अपना हक लेकर रहेंगे, पहाड़ में चकबंदी को माहौल बनाएगी सरकार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.