Move to Jagran APP

Top Dehradun News of the day, 11th July 2019: केदारनाथ पैदल मार्ग पर या‍त्री घायल, चैंपियन की गिरफ्तारी की मांग, दुर्घटना में छात्रा की मौत

बारिश आफत भी ला रही है। केदारनाथ में मलबे की चपेट में आने से तीर्थयात्री घायल हो गए। वहीं विधायक चैंपियन की गिरफ्तारी की मांग की है। तीसरी दुर्घटना में छात्रा की मौत हो गई।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 11 Jul 2019 06:40 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jul 2019 06:40 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 11th July 2019: केदारनाथ पैदल मार्ग पर या‍त्री घायल, चैंपियन की गिरफ्तारी की मांग, दुर्घटना में छात्रा की मौत
Top Dehradun News of the day, 11th July 2019: केदारनाथ पैदल मार्ग पर या‍त्री घायल, चैंपियन की गिरफ्तारी की मांग, दुर्घटना में छात्रा की मौत

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में आज तीन प्रमुख खबरें चर्चा में रही। पहली, उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत भी ला रही है। भूस्खलन की वजह से केदारनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया। बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा मार्ग सुचारु हैं। केदारनाथ में मलबे की चपेट में आने से तीर्थयात्री घायल हो गए। दूसरी, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी की मांग की है। तीसरी, देहरादून के पटेलनगर के बड़ोवाला में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार किशोरी को कुचल दिया। जिसकी उसकी मौत हो गई।

loksabha election banner

केदारनाथ पैदल मार्ग पर गिरा मलबा, आठ तीर्थयात्री घायल

उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत भी ला रही है। भूस्खलन की वजह से केदारनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया। बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा मार्ग सुचारु हैं। वहीं, पिथौरागढ़ में मकान के ध्वस्त होने से एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर आदि मैदानी क्षेत्र में बारिश के दौरान लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं, गुरुवार शाम साढ़े तीन बजे केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर लिंचोली के समीप पहाड़ी से मलबा गिरा। इससे 8 तीर्थ यात्रियों के घायल होने की सूचना है। प्रशासन की टीमें मौके पर है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

सरकार से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी की मांग की

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा उत्तराखंड को लेकर की गई बदजुबानी की निंदा करते हुए सरकार से उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। शहीद स्मारक स्थल हरिद्वार रोड में आयोजित उत्तराखंड संघर्ष समिति और मोर्चा के बैनर तले आंदोलनकारियों ने बैठक का आयोजन किया। उपस्थित आंदोलनकारियों ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की कटु शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि चार बार उत्तराखंड विधानसभा का सदस्य बनने के बावजूद कुंवर प्रणव जैसी मानसिकता के लोग आज भी स्वयं को उत्तराखंड की मूल अवधारणा से नहीं जुड़ पाए हैं।

देहरादून में तेज रफ्तार डंपर ने किशोरी को कुचला, मौत

देहरादून के पटेलनगर के बड़ोवाला में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार किशोरी को कुचल दिया। किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग डंपर चालकों की मनमानी को लेकर आक्रोशित हो गए और मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के अनुसार, डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने डंपर चालक को एक दुकान में बंद किया। उसे बाहर निकालने को लेकर स्थानीय लोगो की पुलिस से भी तीखी नोकझोंक हुई। लोगों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस ने बताया कि किशोरी अपने पिता के साथ स्कूल जा रही थी। हादसे में पिता घायल हो गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक प्रणव सिंह विवादों में भी रहे चैंपियन, जानिए विवादों के किस्से

बीड़ी न देने पर एक राह‍गीर का सिर फोड़ा, लगे 15 टांके Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.