Move to Jagran APP

देहरादून में ठग ने खुद को पुलिसकर्मी बता महिला से गहने ठगे

देहरादून के नेशविला रोड क्षेत्र में ठग ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला से सोने की चेन व चूड़ि‍यां ठग लीं। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 14 Nov 2020 03:39 PM (IST)Updated: Sat, 14 Nov 2020 03:39 PM (IST)
नेशविला रोड क्षेत्र में ठग ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला से सोने की चेन व चूड़ि‍यां ठग लीं।

देहरादून, जेएनएन। देहरादून के नेशविला रोड क्षेत्र में ठग ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला से सोने की चेन व चूड़ि‍यां ठग लीं। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर एसएस नेगी के अनुसार, नेशविला रोड निवासी विनोद गुप्ता ने बताया कि बीते गुरुवार को सुबह आठ बजे उनकी पत्नी शुगर की जांच कराने लैब जा रही थीं। नेशविला रोड स्थित पंडित डेयरी से थोड़ा आगे उन्हें एक व्यक्ति मिला। उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया व कहा कि थोड़ी देर पहले बदमाशों ने एक महिला को चाकू मारकर गहने लूट लिए हैं। इसलिए अपने गहने उतारकर पल्ले में बांध लो। इसी दौरान व्यक्ति ने चालाकी से गहने बदल दिए और विनोद गुप्ता की पत्नी को नकली गहने पकड़ाकर खुद असली गहने लेकर फरार हो गया। 

सामान्य पटाखे बेचने पर 62 दुकानदारों के चालान

देहरादून, जेएनएन। सामान्य पटाखे बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। पुलिस ने जनपद में 62 दुकानदारों के चालान किए और 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला। एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने बताया कि शासन की ओर से केवल ग्रीन क्रेकर्स बेचने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहेगी। दूसरी ओर, शहर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखे बेचने वाले दुकानदारों के पटाखे जब्त किए। 

वांछित को पुलिस ने पकड़ा

विकासनगर पुलिस ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। कोतवाली विकासनगर में वांछित चल रहा अभियुक्त सुंदर पाल (31 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय करण सिंह निवासी ग्राम शीतलगढ़ी पोस्ट झिंझाना थाना शामली जिला शामली उत्तर प्रदेश को मंडी चौक विकासनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित करीब तीन माह से फरार चल रहा था। आरोपित आज बाबूगढ़ स्थित अपनी बहन के घर पर आया था। अभियुक्त को  न्यायालय पेश किया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.