Move to Jagran APP

हाउस ऑफ कॉमन्स में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी सम्मानित

ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित में एक कार्यक्रम में मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज को सम्मानित किया गया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 26 Jun 2018 06:00 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jun 2018 09:32 PM (IST)
हाउस ऑफ कॉमन्स में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी सम्मानित
हाउस ऑफ कॉमन्स में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी सम्मानित

मसूरी, [जेएनएन]: ग्रेट स्किल ट्री एजुकेशनल कंसोर्टियम के सर्वे में प्रथम स्थान पाने वाले मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल ब्रदर टॉमी वर्गीज ने यह सम्मान ग्रहण किया।

loksabha election banner

ब्रदर वर्गीज ने बताया कि ग्रेट स्किल्ड ट्री एजुकेशनल कंसोर्टियम की ओर से एशियन स्कूलों के साथ ही विश्व के अनेक देशों में स्टूडेंट्स हैप्पीनेस इंडेक्स एंड पैरेंट्स सेटिस्फेक्शन के तहत सर्वे किया गया था। इसमें देश के 40 स्कूलों में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी को पांच में से 4.8 अंकों के साथ पांच स्टार मिले। इस उपलब्धि के लिए स्कूल को हाउस ऑफ कॉमन्स ने लंदन में सम्मानित किया।

बताया कि संस्था ने इन स्कूलों के सभी छात्र एवं उनके अभिभावकों के बीच यह सर्वे किया। सर्वे में मसूरी का वाइनवर्ग एलन स्कूल और देहरादून का द दून स्कूल भी शामिल था। बताया कि सेंट जॉर्ज कॉलेज एक आवासीय स्कूल है और वर्तमान में यहां प्रत्येक कक्षा में स्थानीय दस बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। स्कूल का मुख्य ध्येय छात्रों का सर्वांगीण विकास है।

सेंट जॉर्ज कॉलेज से निकली हस्तियां

सेंट जॉर्ज कॉलेज ने अपनी स्थापना के बाद से देश को अनेक नौकरशाह, सेना के अफसर, खिलाड़ी व एक्टर दिए हैं। इनमें जनरल शंकर रॉय चौधरी, एयर चीफ मार्शल डी. ला फोन्टेन, ले.जनरल एसएल मेनजेस, एअर मार्शल डी.कीलॉर, ले.जनरल पीओ दून, ले.जनरल दौलत सिंह, ले.जनरल जसबीर सिंह, ले.जनरल मायादास, ले.जनरल रमेश सी.चोपड़ा, ले.जनरल एम.सोढ़ी, ले.जनरल एन. फोले, ले.जनरल एएस संधू, एयर कमोडोर सतवंत सिंह, कमोडोर हरेंद्र सिंह रावत, विंग कमांडर ट्रेवर कीलॉर, वर्तमान में सेना के डीजीएमओ अनिल कुमार भट्ट, उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी, हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एमएस गिल, आइबी के पूर्व निदेशक आरपी जोशी, प्रख्यात कमेंटेटर मेलविल डिमेलो आदि प्रमुख हैं।

महान हॉकी खिलाड़ी भी दिए

सेंट जॉर्ज स्कूल से निकले जॉर्ज एरिक मॉर्टिन, डब्ल्यूजी कुलिन व माइकल गेटली एम्सटरडम ओलंपिक-1928, सीसी टैपसिल लॉस एंजिल्स ओलंपिक-1932, ईजे कुलेन व एलसी एम्मेट बर्लिन ओलंपिक-1936 में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सईद जाफरी, कंवलजीत सिंह, रोहन मेहरा आदि ने भी सेंट जॉर्ज कॉलेज से ही शिक्षा ग्रहण की।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश व नेपाल बार्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगाएगी पुलिस

यह भी पढ़ें: अब नेपाल में हरित क्रांति की इबारत लिखेगा पंत विवि, जानिए कैसे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.