Move to Jagran APP

CBSE Class 12th result: मेधावियों ने एसजीआरआर मिशन के संकल्प को किया फलीभूत

एसजीआरआर मिशन के स्कूलों के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर मिशन के संकल्प और उद्देश्य को फलीभूत किया हैं। मिशन के छात्रों ने शिक्षा के फलक पर सितारों जैसी चमक बिखेरी है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 05:45 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 05:45 PM (IST)
CBSE Class 12th result: मेधावियों ने एसजीआरआर मिशन के संकल्प को किया फलीभूत

देहरादून, जेएनएन। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के स्कूलों के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर मिशन के संकल्प और उद्देश्य को फलीभूत किया हैं। मिशन के छात्रों ने शिक्षा के फलक पर सितारों जैसी चमक बिखेरी है। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन की ओर से संचालित पब्लिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणामों में उकृष्ट प्रदर्शन किया है। 

loksabha election banner

देहरादून के समस्त विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 90 फीसद रहा। एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के चेयरमैन मंहत देवेंद्र दास महाराज के नेतृत्व और मार्गदर्शन में स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के परिश्रम के परिणामस्वरूप यह संभव हुआ है। कला संकाय में श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल पटेलनगर की आकांक्षा यादव ने 98.8 फीसद अंकों के साथ प्रथम स्थान, रेसकोर्स स्कूल की आयुशी कुकरेती ने 98 फीसद के साथ द्वितीय जबकि 96.4 फीसद अकों के साथ बालावाला स्कूल की अंजली रजवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

विज्ञान संकाय में एसजीआरआर पटेलनगर के आयुश कुमार और रेसकोर्स स्कूल के सोमेश लखेडा संयुक्त रूप से  97.4 फीसद अंक के साथ प्रथम, एसजीआरआर तालाब की सलोनी भट्ट और नेहरूग्राम स्कूल के अनिल बिष्ट संयुक्त रूप से 96.8 फीसद द्वितीय स्थान झटका। बालावाला स्कूल के पवन रमोला, पटेलनगर स्कूल के शिखर ध्यानी व सक्षम मित्तल ने संयुक्त रूप से 96.6 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिशन के चेयरमैन मंहत देवेंद्रदास महाराज ने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन प्रबंधन के सभी छात्र-छात्राओं को इस सफलता पर बधाई दी।

25 से 30 जुलाई के बीच बोर्ड रिजल्ट की घोषणा

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं का परीक्षाफल 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तीन दिन पहले पूरा कर लिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि बोर्ड परीक्षाफल शुचिता के साथ जल्द घोषित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड बोर्ड की शेष परीक्षाएं ही 20 जून से 25 जून के बीच निपटी हैं। हालांकि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा व मूल्यांकन कार्य में लेटलतीफी के बावजूद अब परीक्षाफल जल्द घोषित करने पर जोर दिया जा रहा है। राहत की बात ये है कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की 14 लाख 65 हजार 866 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य तीन दिन पहले निपट गया है। यह कार्य संपन्न करने के लिए पहले 15 जुलाई तक अवधि रखी गई थी। यह कार्य 12 जुलाई तक पूरा हो चुका है। उत्तरपुस्तिकाओं में सिर्फ इंटर की उत्तरपुस्तिकाएं करीब छह लाख रहीं। शेष हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का कार्य भी हो चुका है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि विशेष अड़चन नहीं आई तो परीक्षाफल 25 से 30 जुलाई के बीच घोषित किया जाएगा।

शत प्रतिशत रहा ओकग्रोव स्कूल का परिणाम

सीबीएसई के कक्षा 12 के घोषित परीक्षा परिणामों में ओकग्रोव स्कूल मसूरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां के विपुल कुमार राणा ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। जतिन यादव 98.2, शीतल मिश्र 97.8, इशिता 97.2, मृदुल कृष्ण 95.6, अंजलि शिखा 95.4, धीरज दिवाकर 95.2, आकाश दीप सिंह 94.8, संजुक्ता चौधरी 94.6, अदिति जोशी 93.8, शिवम रावत 92, कीर्ति पंवार 91.2, उत्तम कुमार 90.8, उत्तम कुमार प्रथम 90.40 तथा अवधेश कुमार यादव 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें: CBSE Class 12th result 2020: केवि और जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट में अव्वल

सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्बतन का परीक्षा परिणाम 94.52 प्रतिशत रहा, जिसमें छात्र नन्गसा चोइडन ने 94.2, ट्विंकल सिंह 94, चेतन सुयाल 91, शिरिंग पामो 89.8, शिरिंग यूडेन 89.2, दिव्यम पुंडीर 88.8, तेनजिन यांकिट 88.2, आकाश जोशी 88 और हिमांशु नेगी 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल की अंकिता नौटियाल 90.6, अंजलि निवास 89.6 और शीतल रमोला ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें: Toppers Talk: आइएएस बनाना चाहते हैं प्रदेश के टॉपर देवज्योति चक्रवर्ती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.