Move to Jagran APP

बारिश में आधे शहर की बत्ती गुल, फाल्‍ट ठीक करने में आई परेशानी

देहरादून में बारिश के कारण जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं वहीं बिजली ने भी खूब छकाया। आधे शहर की बिजली गुल रही।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 09 Jan 2020 05:13 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 05:13 PM (IST)
बारिश में आधे शहर की बत्ती गुल, फाल्‍ट ठीक करने में आई परेशानी

देहरादून, जेएनएन। तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं, वहीं बिजली ने भी खूब छकाया। आधे शहर की बिजली गुल रही। बारिश के चलते फाल्ट ठीक करने में भी परेशानी आई।

loksabha election banner

 सुबह से देर रात तक दर्जनभर से ज्यादा क्षेत्रों में एक से तीन घंटे तक बिजली गुल रही। म्यूनिसिपल रोड, कारगी रोड, टर्नर रोड, रिंग रोड, जोगीवाला, इंजीनियर एनक्लेव, जाखन, नेशविला रोड, डोभालवाला, कालीदास रोड, शिमला बाईपास, करनपुर, मोहनपुर, प्रेमनगर, बनियावाला, पीतांबरपुर, मांडूवाला समेत कई अन्य क्षेत्र इससे प्रभावित रहे। बारिश के चलते छोटे-छोटे फाल्टों ने भी लोगों को खूब परेशान किया। इंसुलेटर फुक जाने से कई लाइनें ट्रिप हुईं। इससे थोड़ी-थोड़ी देर के लिए तमाम इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम की वजह से कई ट्रांसफार्मर में फ्यूज उड़ा था, जिसकी मरम्मत करा दी गई।

जनता परेशान, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला

कई घंटे तक बिजली न आने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग बार-बार यूपीसीएल का हेल्पलाइन नंबर मिलाते रहे। लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं थे। कई बार शिकायत करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला।

सुधार पर करोड़ों खर्च, नतीजा सिफर

यूपीसीएल की ओर से हर वर्ष करोड़ों का बजट बिजली सुधार एवं मरम्मत में खपाया जाता है। पिछले पांच वर्षो में विभिन्न योजनाओं में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट खर्च किया जा चुका है। लेकिन, इसका आम आदमी को कोई लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा। जरा-सी बारिश में यूपीसीएल के विद्युत पोल, लाइनें और ट्रांसफार्मर जवाब दे जाते हैं। यह हाल तब है, जब यहां सूबे की सरकारी मशीनरी बैठती है।

पेयजल आपूर्ति भी बाधित

बिजली आपूर्ति बाधित होने से नलकूप भी नहीं चल पाए। इस वजह से पेयजल आपूर्ति भी घंटों प्रभावित रही। मांडूवाला, जीएमएस रोड, प्रेमनगर समेत कई क्षेत्रों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में थमी बारिश और बर्फबारी, मुश्किलें बरकरार; तीन सौ गांव अलग थलग

प्रेमनगर में रातभर गुल रही बत्ती

प्रेमनगर के मोहनपुर में लगा 100 केवीए का ट्रांसफर मंगलवार शाम फुंक गया। इसके चलते लोग पूरी रात अंधेरे में गुजारने को विवश हुए। बुधवार सुबह ट्रांसफार्मर बदले जाने के बाद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी।

 यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: लगातार तीन घंटे हिमपात, बर्फ से लकदक हुई मसूरी; पर्यटक उमड़े


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.