Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड : दूसरे चरण में पुलिस, सफाई, राजस्व कार्मिकों को लगेंगे टीके

प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यककर्त्‍ताओं के बाद दूसरे चरण में पुलिस सफाई राजस्व के कर्मचारियों होमगार्ड के जवान और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे। वैक्सीन की अगली खेप शीघ्र ही राज्य को मिलने की संभावना है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 07:17 AM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 07:17 AM (IST)
दूसरे चरण में पुलिस, सफाई, राजस्व के कर्मचारियों, होमगार्ड के जवान, अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यककर्त्‍ताओं के बाद दूसरे चरण में पुलिस, सफाई, राजस्व के कर्मचारियों, होमगार्ड के जवान और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे। वैक्सीन की अगली खेप शीघ्र ही राज्य को मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि बुधवार को प्राप्त वैक्सीन की 1.13 लाख डोज में से 1640 डोज केंद्रीय स्वास्थ्य इकाइयों के हेल्थ केयर वर्कर, 3450 आम्र्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेज और 1,07,530 डोज राज्य के सरकारी व निजी स्वास्थ्य सेवाओं के हेल्थ केयर वर्कर्स को उपलब्ध कराई जा रही है। बुधवार को 1,12,620 वैक्सीन डोज का वितरण शुरू कर दिया गया है। वैक्सीन प्राप्त करने के लिए सभी जिलों के वैक्सीन वाहन राज्य मुख्यालय पहुंच चुके हैं।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से प्रारंभ रहे टीकाकरण में प्रत्येक लाभार्थी को एक टीकाकरण कार्ड भी दिया जाएगा, जिसकी आपूर्ति भी वैक्सीन के साथ की जा रही है। साथ ही प्रत्येक डोज के साथ आटो डिस्पोजेबल सिरिंज भी उपलब्ध कराई गई हैं। केंद्र के निर्देशों के मुताबिक जिलेवार वैक्सीन की डोज वितरित की गई हैं।

लांच से जुडेंगे दून व हल्द्वानी मेडिकल कालेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को देश में कोरोना वैक्सीनेशन के महाभियान की शुरुआत करने वाले हैं। पीएम वर्चुअल तरीके से इस अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रदेश में दून और हल्द्वानी मेडिकल कालेज इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ेगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

राज्य में 317 कोल्ड चेन सेंटर

टीकाकरण अभियान के लिए राज्य में कुल 317 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां पर वैक्सीन का रखरखाव एवं उचित तापमान पर स्टोरेज की व्यवस्था की गई है। वैक्सीन की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए 483 आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर, 547 डीप फ्रीजर, तीन वॉक-इन-कूलर तथा दो वॉक-इन-फ्रीजर की व्यवस्था की गई है।

जिलेवार दी गई कोविड-19 वैक्सीन की डोज का ब्योरा

जिला, वैक्सीन की डोज

अल्मोड़ा-----6970

बागेश्वर----3320

चमोली---4880

चंपावत-2610

देहरादून-28920

हरिद्वार-18050

नैनीताल-12010

पौड़ी-7670

पिथौरागढ़-5820

रुद्रप्रयाग-2580

टिहरी-7160

उधमसिंहनगर-8680

उत्तरकाशी- 3950

यह भी पढ़ें-Coronavirus Vaccine: कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप पहुंची उत्तराखंड, 16 से होगा टीकाकरण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.