जनरल बिपिन रावत की याद में जल्द बनेगा स्मृति द्वार, हुआ शिलान्यास; भव्यता के साथ होगा निर्माण

सीडीएस शहीद बिपिन रावत की स्मृति में नगर निगम की ओर से बनवाये जा रहे स्मृति द्वार का नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान बिपिन रावत अमर रहे का नारा कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा।