Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार , 235 नए मामले आए सामने

Uttarakhand Coronavirus News Update उत्‍तराखंड में रविवार को ठीक होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में इजाफा हुआ। 235 नए मामले आए जबकि 352 मरीज ठीक हुए।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sun, 16 Aug 2020 07:28 AM (IST)Updated: Sun, 16 Aug 2020 10:15 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार , 235 नए मामले आए सामने

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। हालांकि रविवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में इजाफा हुआ। 235 नए मामले आए, जबकि 352 मरीज ठीक हुए। सबसे ज्‍यादा 55 हरिद्वार जबकि देहरादून से 49 मामले सामने आए। इसके अलावा 32 टिहरी, 25 चमोली, 23 उत्‍तरकाशी, 21 उधम सिंह नगर जबकि, अल्‍मोड़ा, पौड़ी और चंपावत में तीन -तीन मामले आए। वहीं, राज्‍य में अबतक कुल 12157 पॉजीटिव केस आ चुके हैं, इनमें से 8100 ठीक हुए। वर्तमान में 3879 एक्टिव केस चल रहे हैं, 152 की मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

रविवार को पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री के एक समर्थक ने  कोरोना जांच कराई थी, जिसके बाद वह पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद कॉन्टेक्ट लिस्ट में आए पूर्व मंत्री का भी कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। पूर्व मंत्री 10 अगस्त से ही अपने नई टिहरी आवास में आइसोलेट थे। उन्हें शुगर की भी समस्या है और वह इंसुलिन के इंजेक्शन भी लेते हैं।

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत

लालकुआं निवासी कोरोना संक्रमित 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। वह एसटीएच में भर्ती थे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि 12 अगस्त को भर्ती हुए थे। उन्हें निमोनिया, डायबिटीज समेत कई बीमारियां थी।

आइआइटी रुड़की के चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर कोरोना संक्रमित    

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के चिकित्सालय में तैनात एक डॉक्टर की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह डॉक्टर चिकित्सालय में नौ अगस्त को अंतिम बार आए थे। डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संस्थान प्रबंधन की ओर से इनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को संस्थान के चिकित्सालय में आने के लिए कहा गया है।  वहीं, रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में 36 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों में तीन रामनगर,  गुलमोहर ग्रीन कॉलोनी, एसडीएच रुड़की, आकाशदीप, पनियाला, शेरपुर, प्रीत विहार, धनोरी, राजेंद्र नगर, गोविंदपुरी, सुनहरा, गीतांजलि विहार,  शेखपुरी, गणेशपुर व प्रीत विहार से एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कचहरी परिसर से दो, ढील मजरा गांव से चार, हरिपुर टोनगिया से तीन, रावली महदूद से 4 में कोरोना संक्रमित आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों के भी सैंपल लिए जाएंगे।

एम्स में 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से छह स्थानीय शामिल है। एम्स के जनसंपर्क  अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि काले की ढाल निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग, बनखंडी निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग और आवास-विकास कॉलोनी निवासी 55 शख्स, प्रतीतनगर रायवाला निवासी 38 वर्षीय युवक, आवास-विकास ऋषिकेश निवासी 45 वर्षीय महिला, वीरभद्र अपार्टमेंट के 25 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा गंगोड़ा, देहरादून निवासी युवक, ज्वालापुर(हरिद्वार) निवासी 28 वर्षीय महिला, शकीफपुर(रुड़की) निवासी 61 वर्षीय महिला और गाजियाबाद(यूपी) निवासी 53 वर्षीय शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ज्वालापुर(हरिद्वार) निवासी एक अन्य महिला, बहादराबाद(हरिद्वार) निवासी 30 वर्षीय महिला, पौड़ी गढ़वाल निवासी 25 वर्षीय युवक, रुड़की की 58 वर्षीय महिला और पानीपत हरियाणा निवासी 37 वर्षीय महिला की में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी संक्रमित 

विकासनगर के कालसी थानाध्यक्ष के साथ ही आठ पुलिसकर्मी और परिजनों समेत 17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही थाने में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। पूरे थाना को सैनिटाइज किया गया है। चिकित्सक होम होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की निगरानी कर रहे हैं।

शनिवार को आए कोरोना के 325 नए मामले  

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11940 हो गई है। हालांकि, इनमें से 7748 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। वर्तमान में 3997 मामले एक्टिव हैं, जबकि 151 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 44 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। आपको बता दें कि शनिवार को आए मामलों में 135 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 62 नैनीताल, 34 देहरादून, 27 रुद्रप्रयाग, 23 ऊधमसिंहनगर, 16 टिहरी गढ़वाल, 13 चमोली, नौ अल्मोड़ा, तीन पौड़ी गढ़वाल, दो चंपावत और एक मामला पिथौरागढ़ से है। कोरोना के सबसे अधिक मामले हरिद्वार और देहरादून में सामने आए हैं। 

प्रदेश में 486 कंटेनमेंट जोन 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मौजूदा समय में वर्तमान में 486 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें से सबसे अधिक 381 हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 51 नैनीताल, 38 ऊधमसिंह नगर, आठ देहरादून, तीन टिहरी गढ़वाल, दो-दो उत्तरकाशी और चंपावत, एक बागेश्वर से हैं।

हरिद्वार में कोरोना के सबसे अधिक मामले 

प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक मामले 2935 मामले हरिद्वार से हैं। इनमें से 1655 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1258 का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वहीं, 12 की मौत हो चुकी है। देहरादून में संक्रमितों की कुल संख्या 2379 है। इनमें से 1755 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 513 केस एक्टिव हैं। 84 की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ऊधमसिंह नगर जिला है। यहां कोरोना के कुल 2223 मामले हैं। इनमें से 1311 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 900 मामले एक्टिव हैं। 11 मरीजों की मौत हो चुकी है

पांच संक्रमित मरीजों की मौत 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 24 घंटे के भीतर चार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक बनखंडी ऋषिकेश निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को एक अगस्त के रोज मधुमेह और अन्य बीमारी की शिकायत पर भर्ती किया गया था। शुक्रवार की रात इस मरीज की मौत हो गई। एम्स में ही पांच अगस्त से भर्ती नगला कुबडा हरिद्वार निवासी एक 16 वर्षीय किशोर की भी मौत हुई है। रक्त में संक्रमण समेत अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए किशोर को यहां भर्ती कराया गया था।

वहीं, नजीबाबाद निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। यह मरीज 10 अगस्त को यहां भर्ती किए गए थे। आठ अगस्त से भर्ती कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई। माया मार्केट गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी 76 वर्षीय यह महिला कई गंभीर बीमारी का उपचार कराने के लिए यहां भर्ती की गई थी। वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। 

तीन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित सहित 60 संक्रमित 

ऊधमसिंह नगर में तीन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं समेत जिले में कुल 60 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिसमें काशीपुर के दो आशा कार्यकर्ता व सीएमओ कार्यालय में तैनात स्वास्थ्य विभाग के समन्वयक शामिल हैं। सिडकुल कंपनियों में कुल पांच लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमें पंतनगर क्षेत्र के दो कर्मचारी, सितारगंज के दो और खटीमा का एक कर्मचारी शामिल है। आरटी पीसीआर जांच में कुल 55 लोग संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें जसपुर, गदरपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, खटीमा और काशीपुर के संक्रमित शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 313 नए मामले, 11615 पहुंचा आंकड़ा

अल्मोड़ा में नौ नए कोरोना संक्रमित 

अल्मोड़ा जिले में नौ नए कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 407 पहुंच गया है। सक्रिय केस 45 हो गए हैं। भैंसियाछाना विकासखंड स्थित कसाड़बैंड के आठ लोगों के स्वैब नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनमें 28 वर्षीय दो महिलाएं, पांच और सात साल के दो बच्चे, 38 वर्षीय युवक, 15 वर्षीय किशोर, 35 साल का युवक और  पांच साल की बच्ची पूर्व में पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। वहीं, एक मामला काशीपुर से लौटे धौलादेवी ब्लॉक के 65 वर्षीय प्रवासी भी संक्रमित पाया गया है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: एम्स ऋषिकेश में मिले 12 स्थानीय सहित 26 कोरोना संक्रमित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.