Move to Jagran APP

खेलो इंडिया के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित

खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में उत्तराखंड ने तीन स्वर्ण समेत 10 पदक जीते। विजेताओं को सम्मानित किया गया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 17 Mar 2020 09:57 AM (IST)Updated: Tue, 17 Mar 2020 09:57 AM (IST)
खेलो इंडिया के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित

देहरादून, जेएनएन। खेलो इंडिया के तहत सात से 11 मार्च तक कश्मीर के गुलमर्ग में हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में उत्तराखंड ने तीन स्वर्ण समेत 10 पदक जीते। प्रदेश की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए औली स्की एंड स्नोबोर्ड स्कूल की 14 सदस्यीय टीम गई थी। जिसे पर्यटन सचिव एवं उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप जावलकर ने सोमवार को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में देश भर से 20 राज्यों की टीमों ने हिस्सा किया था।

loksabha election banner

सम्मान समारोह का आयोजन गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय के सभागार में किया गया। इस दौरान खिलाड़ि‍यों ने पर्यटन सचिव से अपने अनुभव साझा किए। स्कूल के संस्थापक अजय भट्ट ने बताया कि यह पहला मौका है, जब राज्य के बाहर टीम ने 10 पदक जीते। उन्होंने पर्यटन सचिव से खिलाडिय़ों के लिए संसाधन जुटाने में सहयोग देने की मांग की। उत्तराखंड की टीम रविवार देर रात प्रदेश पहुंची।

इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल

महक ने स्लालॉम व ज्वाइंट स्लालॉम इवेंट में एक-एक गोल्ड जीता। मानसी फरस्वाण ने स्लालॉम में गोल्ड और ज्वाइंट स्लालॉम में कांस्य जीता। प्रियांशु कवन ने ज्वाइंट स्लालॉम, अमीषा चौहान ने स्लालॉम, आयुष भट्ट ने ज्वाइंट स्लालॉम और अनुज भुजवान ने स्लालॉम व ज्वाइंट स्लालॉम में कांस्य पदक जीते। इसके अलावा 400 मीटर स्नोशोइंग रेस में दीपक जोशी ने रजत पदक अपने नाम किया।

कश्मीर में ही फंसे दीपक जोशी

400 मीटर स्नोशोइंग रेस में रजत पदक जीतने वाले औली स्की एंड स्नोबोर्ड स्कूल के दीपक जोशी फिलहाल कश्मीर में ही फंसे हैं। उत्तराखंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल दीपक बतौर वाहन चालक भी कश्मीर गए थे। मौसम खराब होने के कारण टीम के अन्य सदस्य फ्लाइट से आ गए। जबकि दीपक अभी भी कश्मीर में ही हैं। उनके साथी खिलाड़ी अभिषेक भट्ट ने बताया कि वाहन न होता तो दीपक भी साथ आते। स्कूल के कोच अजय भट्ट ने कहा कि मौसम खुलने के बाद जल्द ही दीपक उत्तराखंड पहुंचेंगे।

उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोट्र्स को देंगे बढ़ावा

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। स्कीइंग के लिए मुनस्यारी, खरसाली के अलावा रोइंग के लिए रुड़की में पुरानी नहर को बेहतर किया जाएगा। इस बारे में एडवेंचर समिति भी गठित की गई है।

सोमवार को उत्तरखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में खिलाड़ि‍यों को सम्मानित करने के बाद उन्होंने यह बात कही। कहा कि रुड़की नहर के साथ नैनीताल में रोइंग को विकसित किया जाएगा। रुड़की नहर के विकास के लिए उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग से वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को जल्द ही एडवेंचर स्पोट्र्स देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: रिपुंजय और अभिमन्यु को मिला राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, पढ़िए पूरी खबर Dehradun News

कोरोना से पर्यटन हुआ प्रभावित

पर्यटन सचिव ने कहा कि कोरोना से उत्तराखंड का पर्यटन प्रभावित हुआ है। हालांकि उन्होंने केदारनाथ आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि आपदा के बाद प्रदेश ने पर्यटन में काफी विकास किया। कहा कि इस समय लोगों को जागरूक और सतर्क होने की जरूरत है। हमारा मकसद पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के साथ उनका ख्याल रखना है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पीएमओ ने बढ़ाई पुलिस शौर्य स्मारकों की उम्मीद, पढ़िए पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.