Move to Jagran APP

हेल्थ कॉन्शियस लोगों की पसंद मंडुवे का केक, एकबार जरूर करें टेस्ट

मंडुवे का केक लोगों की पसंद बनता जा रहा है। ये स्वास्थ्य के लिए लाभदायक तो है ही साथ ही लाजवाब भी है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 04:24 PM (IST)Updated: Sun, 24 Feb 2019 09:11 AM (IST)
हेल्थ कॉन्शियस लोगों की पसंद मंडुवे का केक, एकबार जरूर करें टेस्ट

देहरादून, गौरव ममगाईं। हेल्थ की वजह से अगर आप सामान्य केक से दूरी बनाए रखते हैं तो मंडुवे का केक आपके लिए मुफीद रहेगा। जी हां! मंडुवे के आटे से तैयार केक स्वास्थ्य के लिए बेहद गुणकारी है। वहीं, अन्य केक की तुलना में यह कई गुना ज्यादा स्वादिष्ट भी है। मंडुवे का केक भी सामान्य केक की तरह ही सुंदर और आकर्षक लगता है, लेकिन स्वाद और गुणों की बात करें तो इसका कोई जवाब नहीं। 

loksabha election banner

फायदे के सामने कीमत के मायने नहीं 

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, देहरादून के शेफ राजीव कश्यप बताते हैं कि मंडुवे का केक अन्य केक की तुलना में दस से 20 फीसद तक महंगा पड़ता है। लेकिन, यह अन्य केक की तुलना में काफी फायदेमंद भी है। इसलिए लोग फायदे की वजह से कीमत की चिंता नहीं करते हैं। 

बेकरी और रेस्तरां में भी खासी डिमांड

दून की बेकरी हो या रेस्तरां, मंडुवे के केक की सभी जगह खास डिमांड रहती है। बीते एक साल में एक दर्जन से ज्यादा बेकर्स व रेस्तरां में मंडुवे के केक का ऑर्डर लिया जाने लगा है। अब शहर के कई बड़े नामचीन होटलों में भी मंडुवे के केक को शामिल किया जा रहा है। 

केक में प्रयुक्त सामग्री

70 फीसद मंडुवा, 30 फीसद मैदा, मिक्स फ्रूट जैम, डार्क चॉकलेट, व्हाइट चॉकलेट, दूध, आइसिंग शुगर, चीनी, फांडेंट, अंडे, अमूल बटर, रिच क्रीम, अमूल क्रीम व कोकोनट पाउडर।

मंडुवे के फायदे

-मंडुवे में शुगर की मात्रा बेहद कम होती है, इसलिए यह डायबिटीज रोगियों के लिए बेहद उपयोगी है।

-मंडुवे में फाइबर पाया जाता है, जिससे यह मैदा की तरह पाचन क्रिया के लिए अच्छा होता है। 

-शत-प्रतिशत ऑर्गेनिक, स्वाद में बेहतर और पोषणकारी।

यह भी पढ़ें: सेहत का राज: पौष्टिकता का खजाना है मंडुवा, जानिए इसके गुणकारी लाभ

यह भी पढ़ें: मंडुवे के बिस्किट बन रहे लोगों की पहली पसंद, कर्इ राज्यों में होगी बिक्री

यह भी पढ़ें: यहां मिलेंगे आपको मशरूम के बिस्कुट, एक बार खाएंगे तो स्वाद भूल न पाएंगे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.