Move to Jagran APP

होली पर हरीश रावत ने सांस्कृतिक उत्तराखंड के कांसेप्ट की छेड़ी तान

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने होली मिलन कार्यक्रम के जरिये संस्कृति के विभिन्न स्वरों को संजोकर 'सांस्कृतिक उत्तराखंड' का कांसेप्ट पेश किया।

By BhanuEdited By: Published: Thu, 01 Mar 2018 11:34 AM (IST)Updated: Thu, 01 Mar 2018 05:11 PM (IST)
होली पर हरीश रावत ने सांस्कृतिक उत्तराखंड के कांसेप्ट की छेड़ी तान
होली पर हरीश रावत ने सांस्कृतिक उत्तराखंड के कांसेप्ट की छेड़ी तान

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: सियासी सक्रियता से इतर अपने खास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत होली पर भी कुछ अलग रंग में नजर आए। उन्होंने होल्यारों के दल के साथ होली गीतों का जमकर लुत्फ उठाया तो खुद को ढोल-मजीरे की थाप पर थिरकने से भी नहीं रोक पाए। होली मिलन कार्यक्रम के जरिये जहां उन्होंने होली के पारंपरिक स्वरूप को बनाए रखने पर जोर दिया, वहीं संस्कृति के विभिन्न स्वरों को संजोकर 'सांस्कृतिक उत्तराखंड' का कांसेप्ट भी पेश किया। वह बोले, बरसाने की होली की दुनिया दीवानी है। ठीक इसी तरह उत्तराखंड की होली की भी मार्केटिंग कर दें तो हजारों की संख्या में लोग इससे जुड़ेंगे।

loksabha election banner

सियासी आपाधापी से दूर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दून में अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पर्वतीय होली समिति के अल्मोड़ा, ऋषिकेश व देहरादून से आए कलाकारों ने बैठकी व खड़ी होली गीतों की छटा बिखेरी तो हर कोई होली के रंगों में सराबोर हो गया। इससे पहले हरदा ने कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी लोगों को चंदन का टीका लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।

हरदा ने कहा कि चार साल पहले उन्होंने सरकार में रहते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी और आज आम नागरिक के रूप में भी इस परंपरा को जारी रखा है। उन्होंने कहा कि यह कोई सियासी कार्यक्रम नहीं है। हमने तो इसमें भाजपा के साथियों अजय भट्ट, रमेश पोखरियाल निशंक समेत अन्य दोस्तों को भी बुलाया था, लेकिन शायद किसी कार्य में व्यस्त रहने के कारण वे नहीं आ पाए।

अपने संबोधन में उन्होंने गढ़वाल एवं कुमाऊं की होली की समृद्ध परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि अल्मोड़ा की बैठकी होली को यूनेस्को की धरोहरो में शामिल कराने के प्रयास जारी हैं। 

इस मौके पर गायक गिरीश बरगली सहित अन्य कलाकारों ने होली गीतों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में विधायक मनोज रावत, ममता राकेश व हरीश धामी, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, दिनेश धनै, टीपीएस रावत, तिलक राज बेहड़ व मातबर सिंह कंडारी, पूर्व विधायक राजकुमार, राजेंद्र भंडारी, सपा के एनएस सचान, भाकपा नेता समर भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, हेमा पुरोहित समेत अन्य दलों व संगठनों के लोग मौजूद थे।

बनाएं सांस्कृतिक उत्तराखंड

हरदा ने सांस्कृतिक उत्तराखंड का कांसेप्ट देते हुए कहा कि होली के साथ ही संस्कृति के अन्य स्वरों का यहां समृद्ध संगम है। इन सभी का समावेश करते हुए हमें सांस्कृतिक उत्तराखंड बनाना होगा। 

पहाड़ी व्यंजनों की भी महक

कार्यक्रम में होली के पारंपरिक व्यंजनों के साथ ही पहाड़ी व्यंजनों की खुशबू भी महकी। फिर चाहे वह खिनालू के गुटके हों या मंडुवे के लड्डू, सभी का लोगों ने आनंद उठाया।

नदारद रहे अध्यक्ष समेत बड़े नेता

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश समेत अन्य बड़े नेता कार्यक्रम से नदारद रहे। इसे लेकर तमाम सवाल भी फिजां में तैरते रहे।

मेरे खाते की भी जांच करा ले सरकार

एनएच-74 घपले की जांच की आंच और पार्टी के खाते में जमा हुई रकम को लेकर बाहर और भीतर से उठ रही उंगलियों पर भी हरदा ने सहजता से जवाब दिया। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो कांग्रेस के साथ ही उनके खाते की जांच करा ले। वह इसके लिए भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: प्रीतम सिंह ने एनएसयूआइ में गुटबाजी खत्म करने की दी नसीहत

यह भी पढ़ें: समाजसेवी अन्ना हजारे पांच मार्च को हल्द्वानी में करेंगे जनसभा 

यह भी पढ़ें: बजट सत्र के दौरान एनएच घोटाले पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.