Move to Jagran APP

प्रीतम सिंह ने एनएसयूआइ में गुटबाजी खत्म करने की दी नसीहत

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एनएसयूआइ में गुटबाजी को पूरी तरह से खत्म करने की नसीहत दी। कहा कि युवा भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जुट जाए।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 28 Feb 2018 12:55 PM (IST)Updated: Thu, 01 Mar 2018 11:00 AM (IST)
प्रीतम सिंह ने एनएसयूआइ में गुटबाजी खत्म करने की दी नसीहत
प्रीतम सिंह ने एनएसयूआइ में गुटबाजी खत्म करने की दी नसीहत

देहरादून, [जेएनएन]: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि एनएसयूआइ में गुटबाजी पूरी तरह समाप्त होनी चाहिए और कांग्रेस की 'युवा शक्ति' तेजी से उभरकर केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमीन तैयार करने में जुट जाए। 

loksabha election banner

डीएवी पीजी कॉलेज में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के छात्र नेता अंजलि चमोली एवं हिमांशु रावत की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह के मुख्यअतिथि प्रीतम सिंह ने यह नसीहत दी। 

उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर सभी गुटों को आपसी मतभेद भुलाकर संगठन की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए, जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत एसपी सिंह ने कहा हमारे एनएसयूआइ के कार्यकर्ता जीवनभर पार्टी के लिए संघर्ष करते हैं, उन्हें रोजगार देने के लिए एक वर्कशॉप सेल का निर्माण करना चाहिए। एनएसयूआइ की राष्ट्रीय महासचिव करिश्मा ठाकुर ने कहा कि देश में 20-30 वर्ष आयु के युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। इसलिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को चुनाव लड़ाने का अधिकार मिलना चाहिए, ताकि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति का समुचित उपयोग किया जाए। 

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र शाह, डीएवी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. यूएस राणा, सचिव डॉ. राजेश कुमार, डॉ. प्रदीप जोशी, डॉ. डीके त्यागी, डॉ. एसपी त्यागी भी मौजूद रहे। होली मिलन कार्यक्रम में नित्यानंद कोठियाल, विकास नेगी, गौरव रावत, राहुल गुंबर, अनवर कंबोज, अमित ममगाईं, प्रभात, अक्षित आदि शामिल हुए।

नाराज गुट का होली मिलन समारोह

डीएवी कॉलेज में आयोजित होली मिलन समारोह एनएसयूआइ के नाराज गुट ने आयोजित किया था। यह गुट एनएसयूआइ के प्रथम राज्य स्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल नहीं हुआ। संगठन में खटास उस समय बढ़ी जब डीएवी कॉलेज चुनाव में संगठन के अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी विकास नेगी के खिलाफ सौरभ ममगाईं निर्दलीय खड़े हो गए। चुनाव में दोनों प्रत्याशी हार गए। हाल ही में सौरभ ममगाईं एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष चुने गए हैं। जिससे विकास नेगी गुट नाराज चल रहा है।

रंगोली प्रतियोगिता में वर्षा रहीं प्रथम

डीएवी पीजी कॉलेज में सत्यम शिवम छात्र संगठन ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित कर जमकर अबीर-गुलाल उठाया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच छात्र-छात्राओं ने गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि भाजपा के प्रदेश सचिव सुनील उनियाल गामा, अति विशिष्ट अतिथि जोगेंद्र सिंह पुंडीर एवं विशिष्ट अतिथि नवीन सकलानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही एक-दूसरे पर रंग लगाकर खूब धमाल मचाया। रंगोली प्रतियोगिता में वर्षा ने पहला, नेहा ने दूसरा व रोहिणी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता का पहला स्थान नीरज कुमार ने झटका। दूसरे स्थान पर प्रशांत एवं तीसरे स्थान पर शिल्पा रहीं। 

इस मौके पर जावेद खान, रिंकू, मयंक खंडूरी, अरविंद चौहान, नवीन सकलानी, शिवेष, अनीश, भरत, शिल्पा, श्रेया, प्रिया, गणेश धामी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: समाजसेवी अन्ना हजारे पांच मार्च को हल्द्वानी में करेंगे जनसभा 

यह भी पढ़ें: बजट सत्र के दौरान एनएच घोटाले पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

यह भी पढ़ें: एनएच घोटाले को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस में बवाल तय 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.