Move to Jagran APP

दून की नदियों में खतरा बना बजरी और पत्थर, बरसात में बाढ़ की आशंका Dehradun News

दून में रिस्पना-बिंदाल समेत 20 नदी-नालों में 5.24 लाख घनमीटर बजरी-पत्थर आदि जमा है। इससे बाढ़ की स्थिति भी विकट हो सकती है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Published: Thu, 12 Mar 2020 01:00 PM (IST)Updated: Thu, 12 Mar 2020 01:00 PM (IST)
दून की नदियों में खतरा बना बजरी और पत्थर, बरसात में बाढ़ की आशंका Dehradun News

देहरादून, सुमन सेमवाल। दून में रिस्पना-बिंदाल समेत 20 नदी-नालों में 5.24 लाख घनमीटर बजरी-पत्थर आदि जमा है। बरसात के समय इतनी बड़ी मात्रा में उपखनिज की यह समग्री न सिर्फ भू-कटाव को बढ़ावा देगी, बल्कि इससे बाढ़ की स्थिति भी विकट हो सकती है। इस मानसून में बाढ़ से जान-माल का नुकसान न हो, इसके लिए प्रशासन ने अभी से कार्रवाई शुरू कर दी है। निर्णय लिया गया है कि अधिक मात्रा में जमा सामग्री की नीलामी की जाए। इस क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में खुली बोली आयोजित की जाएगी। 

loksabha election banner

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामजी शरण शर्मा ने बताया कि बोली के लिए खनिज सामग्री की दर 154 रुपये प्रति घनमीटर तय की गई है। इससे ऊपर के उच्चतम बोलीदाता को उपखनिज के चुगान का काम सौंप दिया जाएगा। कुल 33 स्थलों पर चुगान की अनुमति दी जाएगी। जिसकी कुल लंबाई 22.93 हजार मीटर व अधिकतम चौड़ाई 100 मीटर रहेगी। 

संबंधित ठेकेदार स्थल के हिसाब से अधिकतम 2.10 मीटर की गहराई में खुदाई कर सामग्री निकाल सकेंगे। देहरादून सदर के ही इसमें 12 स्थल शामिल है, जबकि डोईवाला, विकासनगर व कालसी विकासखंड के भी चिह्नित नदी-नालों को शामिल किया गया है।

सरकार को मिलेगी 8.07 करोड़ की रॉयल्टी

उपखनिज चुगान के लिए रॉयल्टी से ही सरकार को कम से कम 8.07 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो जाएगी। यदि प्रशासन उप खनिज चुगान की अनुमति नहीं देता तो बरसात में आपदा का खतरा बना रहता। साथ ही अवैध खनन करने वाले भी यहां से सामग्री निकालते रहते, मगर सरकार को कुछ भी राजस्व नहीं मिल पाता।

यह भी पढ़ें: सियासी जमीन पर बिछी अतिक्रमण की बिसात से बदरंग हुआ दून शहर Dehradun News

दून शहर के इन हिस्सों से हटेगी सामग्री

रिस्पना नदी

-राजपुर पुल से चंदर रोड पुल के मध्य।

-इंदर रोड पुल से मोहिनी रोड पुल के मध्य।

-मोहिनी रोड पुल से बद्रीश कॉलोनी पुल तक।

-एसटीपी पुल से दौड़वाला पुल तक।

बिंदाल नदी

-न्यू कैंट रोड पुल से पथरियापीर पुल के मध्य।

-गांधीग्राम पुल के अपस्ट्रीम में।

-सत्तो घाटी पुल के अपस्ट्रीम में।

-लाल पुल के अपस्ट्रीम में।

-चंचक पुल के निचले क्षेत्र में। 

सुसवा नदी

-इंद्रापुरी फार्म पुल के निचले क्षेत्र में।

-कुड़कावाला पुल के 100 मीटर निचले क्षेत्र से कुड़कावाला बस्ती तक। 

यह भी पढ़ें: देहरादून के प्रेमनगर में सरकारी पुश्ते पर ही चिन दी दीवार Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.