एसीसी के दीक्षा समारोह में उत्तराखंड का कमाल, हल्द्वानी के मनोज को गोल्‍ड; अल्मोड़ा के नितीश बिष्ट को मिला सिल्वर मेडल

देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए देवभूमि के वीर सपूत हमेशा आगे रहे हैं। यही कारण है कि आइएमए से पासआउट होने वाला हर 12वां अधिकारी उत्तराखंड से है। वहीं भारतीय सेना का हर पांचवां जवान भी इसी वीरभूमि में जन्मा है।