उल्लूओं की सुरक्षा को लेकर वन महकमा अलर्ट पर, शिकारियों पर नजर रखने के लिए टीम का गठन

दीपावली को अभी सात दिन शेष है लेकिन शिकारी राजाजी टाइगर रिजर्व में घुसकर उल्लुओं का शिकार न करें इसके लिए पार्क प्रशासन अलर्ट हो गया है। गौहरी रेंज में भी शिकारियों पर नजर रखने के लिए एक टीम का गठन किया गया।