Move to Jagran APP

जौनसार के फतेह सिंह राणा का रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम में चयन

जौनसार के लोखंडी-लोहारी निवासी युवा क्रिकेटर फतेह सिंह राणा का चयन उत्तराखंड रणजी ट्राफी के लिए हुआ है। क्षेत्र का यह पहला युवा क्रिकेटर है जो रणजी ट्राफी के लिए चयनित हुआ है।

By BhanuEdited By: Published: Mon, 03 Feb 2020 01:41 PM (IST)Updated: Mon, 03 Feb 2020 01:41 PM (IST)
जौनसार के फतेह सिंह राणा का रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम में चयन
जौनसार के फतेह सिंह राणा का रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम में चयन

देहरादून, जेएनएन। जौनसार के लोखंडी-लोहारी निवासी युवा क्रिकेटर का चयन उत्तराखंड रणजी ट्राफी के लिए हुआ है। क्षेत्र का यह पहला युवा क्रिकेटर है जो रणजी ट्राफी के लिए चयनित हुआ है। होनहार बेटे की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। 

loksabha election banner

सरकारी सेवा में कार्यरत चकराता ब्लॉक के सुदूरवर्ती लोखंडी-लोहारी निवासी राम सिंह राणा और गृहणी कुमी देवी की तीन संतानों में फतेह सिंह राणा दूसरे नंबर के हैं। वह देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज रायपुर में पढ़ाई के साथ कोच विनय सैनी से क्रिकेट सीख रहे हैं। युवा खिलाड़ी फतेह सिंह राणा के चयन पर परिजनों ने खुशी का इजहार किया। वहीं ग्रामीणों के अलाव अन्य क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी। 

युवा क्रिकेटर फतेह के पिता राम सिंह राणा व लोखंडी के रोहन राणा ने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में जौनसार के लाल को बड़ी सफलता मिलने से लोगों में अपार खुशी है। बेटे की इस उपलब्धि पर परिजनों ने मिठाई बांटकर लोगों के साथ पंचायती आंगन में जश्न मनाया। सामाजिक कार्यकर्ता रोहन राणा ने कहा सीमित संसाधन होने के बावजूद खेल के क्षेत्र में जौनसार-बावर के ग्रामीण युवा इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं। रणजी ट्राफी के लिए चयनित फतेह राणा का सपना एक बड़ा क्रिकेटर बनना है।

फाइनल में वीर शौर्य क्लब की टीम जीती

रुड़की के नेहरू स्टेडियम में चल रहे मिनी यूनिटी कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला वीर शौर्य क्लब और नवयुवक एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें वीर शौर्य क्लब की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज आठ ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कराई। विजेता टीम को 15 हजार रुपये का नकद इनाम एवं टूर्नामेंट ट्राफी देकर सम्मानित किया।

टॉस जीतकर नवयुवक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 86 रन का लक्ष्य दिया। वीर शौर्य क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आठ ओवर में ही 86 रन बनाकर जीत दर्ज करा दी। मैन ऑफ द सीरीज मनव्वर अली को मिला। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बल्लेबाज कमल सिंह अंडर-19 रैंकिंग में पांचवे पायदान पर

टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर का अवार्ड विशाल दीवान एवं मैन ऑफ द मैच मनीष गौड़ को दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ. एपी ङ्क्षसह ने विजेता टीम को 15 हजार का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रिशु राणा, अधिवक्ता इंद्रपाल बेदी, धर्मवीर, चौधरी अवतार सिंह, इंद्र मोहन बड़थ्वाल, रियाज कुरैशी, देवेंद्र कुमार पोलू, सोनू कुमार, रवि जाटव, इदरीश अहमद, रोहित कुमार, सुधीर सिंघल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड का मैच ड्रा, सीके नायडू में नहीं चले बल्लेबाज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.