Move to Jagran APP

जहरीली शराब कांड: सहायक आयुक्त व डीईओ को चार्जशीट की तैयारी

जहरीली शराब कांड मामले में अब आबकारी विभाग में बड़े अधिकारियों को चार्जशीट देने की तैयारी चल रही है।

By Edited By: Published: Mon, 29 Apr 2019 03:00 AM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2019 12:04 PM (IST)
जहरीली शराब कांड: सहायक आयुक्त व डीईओ को चार्जशीट की तैयारी

देहरादून, राज्य ब्यूरो। हरिद्वार में जहरीली शराब पीकर हुई मौत के मामले में अब आबकारी विभाग में बड़े अधिकारियों को चार्जशीट देने की तैयारी चल रही है। इस मामले में निलंबित आबकारी निरीक्षक स्तर के अधिकारियों से जवाब तलब किया जा चुका है। इस मामले में 15 अधिकारियों का निलंबन और पांच से अधिक पर विभागीय जांच चल रही है। इसी वर्ष फरवरी में हरिद्वार व सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। 

यह मामला सड़क से लेकर सदन तक गूंजा था। घटना के तुरंत बाद विभाग द्वारा दो निरीक्षकों व 11 अन्य कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सदन ने भी इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया। जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद सहायक आबकारी आयुक्त नाथूराम और आबकारी आयुक्त हरिद्वार मनीष कुमार को निलंबित कर दिया गया था और मुख्यालय में तैनात पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए। इसके बाद प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया।

इस पूरे प्रकरण में सरकार और आबकारी विभाग की खासी किरकिरी हुई। इस मामले में विभाग द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद सभी को दोषी मानते हुए फिलहाल सबका निलंबन बरकरार रखा गया है। निरीक्षक व अन्य कार्मिकों को पहले ही चार्जशीट सौंपी जा चुकी है जिनके जवाब आने हैं। वहीं, इस मामले में शासन द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त नाथूराम और मनीष कुमार को अब चार्जशीट देने की तैयारी चल रही है। सूत्रों की मानें तो कुछ ही दिनों में इन अधिकारियों को चार्जशीट सौंपी जाएगी। इसके बाद शासन इसका अध्ययन करेगा। जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड में 16 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Jagran Exclusive : ‘सरकारी सुरक्षा कवच’ में तैयार हो रहा ‘मौत का पाउच’


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.