Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड टीवी पर हाई फीवर डांसिंग में दर्शकों की पंसद बने दून के ट्रोन ब्रदर्स

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 08 Feb 2020 09:27 PM (IST)

    एंड टीवी पर हाई फीवर डांसिंग में दर्शकों की पंसद बने दून के ट्रोन ब्रदर्स एक बार फिर अब अपने हिप- हॉप और एनीमेशन डांस स्टाइल के जरिये सभी का दिल जीतेंगे।

    एंड टीवी पर हाई फीवर डांसिंग में दर्शकों की पंसद बने दून के ट्रोन ब्रदर्स

    देहरादून, जेएनएन। एंड टीवी पर हाई फीवर डांसिंग में दर्शकों की पंसद बने दून के ट्रोन ब्रदर्स एक बार फिर अब अपने हिप- हॉप और एनीमेशन डांस स्टाइल के जरिये सभी का दिल जीतेंगे। ट्रोन बदर्स के नाम के मशहूर दोनों भाई चंदर और मनोज ने स्टार प्लस के शो डांस प्लस सीजन-5 में वाइल कार्ड एंट्री कर फिनाले में जगह बना ली है। दोनों भाईयों ने फाइनल में विजयी बनाने के लिए देशवासियों से मिस्ड कॉल कर वोट की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से पौड़ी के थलीसैंण, एंठी गांव निवासी ट्रोन बदर्स का परिवार इस समय नेमी रोड, डालनवाला में रहता है। दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान चंदर ने बताया कि वह पिछले साल चक धूम-धूम और इंडियाज डांसिंग सुपर स्टार डांस शो में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में बहुत टैलेंट है, लेकिन अन्य राज्यों की तरह उन्हें वोटिंग के जरिये समर्थन नहीं मिल पाता। यही कारण है कि प्रतिभागी फाइनल में विजेता बनने से चूक जाता है। उन्होंने दूनवासियों के साथ राज्य के लोगों से अपील की कि वह उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट दें, ताकि इस बार सेमीफाइनल से उपर उठकर फिनाले में जीत हासिल कर उत्तराखंड का परचम लहरा सकें। ट्रोन बदर्स के पिता नरोत्तम सिंह दून के एक निजी विद्यालय में कर्मचारी हैं, जबकि मां महेश्वरी देवी गृहणी है। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चे डालनवाला में डांस एकेडमी भी संचालित करते हैं।

    ट्रोन ब्रदर्स को आज से ऐसे करें वोट

    ट्रोन बदर्स को टीवी-शो डांस प्लस सीजन- 5 के विजेता बनाने के एिल लोगों को मिस्ड कॉल के जरिये वोटिंग करनी होगी। चंदर ने बताया कि 1800120888802 पर प्रत्येक शनिवार को रात आठ बजे से सोमवार सुबह नौ बजे के बीच मिस्ड कॉल देकर उन्हें विजयी बना सकते हैं। फरवरी अंतिम सप्ताह में फाइनल होगा।

    यह भी पढ़ें: युवतियों को हार न मानने की प्रेरणा देता है अ ह्यूमन एंडेवर Dehradun News

    ट्रोन बदर्स दोस्तों के बीच न्यूट्रॉन व प्रोट्रॉन

    चंदर और मनोज जहां दर्शकों के बीच में ट्रोन बदर्स के नाम से जाने जाते हैं। वहीं, दोस्तों के बीच में दोनों भाई न्यूट्रॉन व प्रोट्रॉन के नाम से प्रसिद्ध हैं।

    यह भी पढ़ें: चारुदत्त में दिखा आधुनिक समाज के पतनशील मूल्यों का प्रतिबिंब Dehradun News