Move to Jagran APP

डेंगू-मलेरिया पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, ऐसे करें बचाव

गर्मी बढ़ने के साथ ही डेंगू और मलेरिया का भी खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है।

By Edited By: Published: Tue, 14 May 2019 03:00 AM (IST)Updated: Tue, 14 May 2019 03:48 PM (IST)
डेंगू-मलेरिया पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, ऐसे करें बचाव
डेंगू-मलेरिया पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, ऐसे करें बचाव
देहरादून, जेएनएन। गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। जिससे  डेंगू-मलेरिया का भी खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने कहा कि डेंगू का मच्छर दिन के समय ही काटता है ऐसे में पूरी बाजू के कपड़े पहनना चाहिए। जिससे पूरा शरीर ढका रहे। इसके उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं होती है।

उन्होंने बताया कि बुखार उतारने के लिए पैरासीटामोल लिया जा सकता है। एस्प्रीन या इबुब्रेफेन का इस्तेमाल न किया जाए। उन्होंने बताया कि डेंगू के रोगी को प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति होने पर चिकित्सक की सलाह ली जानी चाहिए। बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपने खून की जाच कराएं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त लक्षण होने पर गर्भवती महिलाओं एवं एक साल से छोटे बच्चों को चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही दवा दें।

loksabha election banner
ये हैं डेंगू के लक्षण
अचानक तेज सिर दर्द और बुखार, मासपेशियों-जोड़ों में तेज दर्द, आखों के पीछे दर्द, जी मचलाना और उल्टी, गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़े से खून और त्वचा पर चकते उभरना। मलेरिया के लक्षण अचानक बहुत ठंड लगकर तेज बुखार आने के साथ ही दात बजना, रोगी का बहुत ओढावन चाहना, शरीर में जलन, सिर और बदन दर्द, पसीना आकर बुखार उतरना। 
बचाव के उपाय 
-डेंगू का मच्छर साफ रुके हुए पानी में पनपता है। कूलर, खुली पानी की टंकी, पक्षियों और पशुओं के पानी का बर्तन, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन, टायर, डिस्पोजल बर्तन-गिलास आदि में। पानी से भरे बर्तन-टंकियों को ढक कर रखें। प्रत्येक सप्ताह कूलर को खाली करके सुखा कर ही उपयोग में लाएं। 
-मच्छर रोधी क्रीम, क्वाइल, रिपेलेंट अदि का उपयोग करें। 
-सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
-घर में कीटनाशक का छिड़काव करें, अनावश्यक एकत्र पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल/मिट्टी का तेल डाल दें।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.