Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजाक-मजाक में चली गई जान... शराब पार्टी में टेबल पर रखी रिवाल्वर का दबा दिया ट्रिगर, गोली लगने से युवक की मौत

    देहरादून के तेलपुर चौक स्थित मेंहुवाला में एक युवक ने दोस्तों को शराब पार्टी दी। पार्टी के दौरान मजाक में छेड़खानी करते हुए युवक ने रिवाल्वर से गोली चला दी। गोली पास बैठे सागर नामक युवक के सीने में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित अमन के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 19 May 2025 09:34 AM (IST)
    Hero Image
    सागर गिरि का फाइल फोटो l साभार पुलिस

    जागरण संवाददाता, देहरादून। तेलपुर चौक स्थित मेंहुवाला में दोस्तों को पार्टी दे रहे एक युवक ने मजाक में छेड़खानी करते हुए रिवाल्वर से गोली चला दी। गोली पास बैठे युवक के सीने में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मेंहुवाला माफी निवासी अमन आनलाइन बिजनेस के साथ-साथ अन्य काम भी करता है। रविवार रात उसने अपने घर पर चार दोस्तों को शराब पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। इनमें डीजे का काम करने वाला गांधीग्राम निवासी 30 वर्षीय सागर भी शामिल था। सभी लोग घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे।

    ट्रिगर दबने से चली गोली

    पार्टी के दौरान अमन ने रिवाल्वर टेबल पर रखी और वह दोस्तों के सामने मजाकिया तौर पर उससे छेड़खानी करने लगा। अचानक ट्रिगर दबने से रिवाल्वर से गोली चल गई जो सीधे सागर के सीने में लग गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई और सभी लोग सागर को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजन के मौके पर पहुंचने पर अमन व उसके दोस्त फरार हो गए।

    पुलिस ने केस किया दर्ज

    पुलिस का दावा है कि कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुख्य आरोपित अमन का अभी पता नहीं लग पाया है। उसके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    ये भी पढ़ेंः आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार, भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान को देता था

    ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर गैंगरेप... देवरिया की युवती से दरिंदगी, जान बचाने के लिए छत से कूदी तो पैर टूटा