Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Containment Zones in Uttarakhand: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बने 83 कंटेनमेंट जोन; जानें- अपने जिले का हाल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2020 10:12 PM (IST)

    Containment Zones in Uttarakhand उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में अबतक 83 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं।

    Containment Zones in Uttarakhand: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बने 83 कंटेनमेंट जोन; जानें- अपने जिले का हाल

    देहरादून, जेएनएन। Containment Zones in Uttarakhand उत्तराखंड में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसने सभी की परेशानियां बढ़ा दी हैं। प्रदेश में अबतक कोरोना के 1912 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें 1194 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जबकि 680 मामले एक्टिव हैं। प्रवासियों के उत्तराखंड आने के बाद से ही कोरोना के मामलों में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा हालात ये हैं कि राज्य में 83 कंटेनमेंट जोन अस्तित्व में आ गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 48 कंटेनमेंट जोन हरिद्वार, 21 देहरादून, 10 टिहरी गढ़वाल, दो-दो ऊधमसिंहनगर और पौड़ी में शामिल हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था। शुरुआती दौर में संक्रमण को लेकर स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में थी, पर जमातियों के यहां पहुंचने के बाद से मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए और ग्राफ एकाएक ऊपर चढ़ गया। फिर किसी तरह से हालातों पर काबू पाया गया, लेकिन लॉकडाउन-3 में मिली छूट के बाद प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ, तो कोरोना वायरस का प्रसार कई गुना बढ़ गया। मौजूदा हालात ये हैं कि प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार तक पहुंचने वाला है। ऐसा कोई जिला नहीं है, जो कोरोना वायरस संक्रमण से अछूता हो। मामले बढ़े तो कंटेनमेंट की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। 

    यहां देखें पूरी लिस्ट 

    हरिद्वार में बने कंटेनमेंट जोन  

    1. सती मोहल्ला, वॉर्ड-3 नगर निगम रुड़की
    2. मतवाला मोहल्ला, वॉर्ड-8, नगर पंचायत लंढौरा
    3. वॉर्ड-12, मोहद पुर, मोहन पुर, नगर निगम रुड़की
    4. मुंडाखेड़ा कलां, लक्सर
    5. दरगापुर, लक्सर
    6. आदर्श नगर, नगर निगम रुड़की
    7. ग्राम दाबकी, लक्सर
    8. दादूपुर, गोविंदपुर, हरिद्वार
    9. हजरत बिलाल मोहल्ला, वॉर्ड-6, लंढौरा, मंगलौर
    10. ग्रीन पार्क कॉलोनी, रुड़की
    11. वैष्णवी अपार्टमेंट, कनखल
    12. अंबेडकर कॉलोनी, वार्ड नंबर 9, लंढौरा, मंगलौर
    13. जसविंदर एन्क्लेव, भागीरथी, वॉर्ड-1, हरिद्वार
    14. अलावलपुर, लक्सर
    15. दनौरी, तहसील रुड़की
    16. मोहितपुर, तहसील भगवानपुर
    17. वॉर्ड-5, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, खंजरपुर रोड, तहसील रुड़की
    18. शिवालिक नगर, हरिद्वार
    19. सुल्तानपुर, आदमपुर, तहसील लक्सर
    20. महिग्रान, वॉर्ड नंबर-35, तहसील रुड़की
    21. टीकमपुर, परगना ज्वालापुर
    22. गैंडीखत्ता, हरिद्वार
    23. खेड़ी शिकोहपुर, भगवानपुर
    24. मेहवाड़ कला, तहसील रुड़की
    25. लाठरदेव, तहसील रुड़की
    26. आदर्श नगर, तहसील रुड़की 
    27. डंडेरा, अवासीय कॉलोनी, तहसील रुड़की
    28. भंगेड़ी, महावतपुर, तहसील रुड़की
    29. इनायतपुर, परगना भगवानपुर
    30. मिर्जापुर (मोहनपुर), वॉर्ड-5, तहसील लक्सर
    31. डंडेरा, मिलाप नगर कॉलोनी, तहसील रुड़की
    32. पुहाना, तहसील रुड़की
    33. मोहल्ला मालकपुरा, तहसील रुड़की
    34. मोहल्ला रामनगर, तहसील हरिद्वार
    35. मोहल्ला राजेंद्रनगर, तहसील रुड़की
    36. वॉर्ड-31, मोहल्ला पुरानी, ​​तहसील रुड़की
    37. मोहल्ला शक्ति विहार, तहसील रुड़की
    38. नगर पंचायत लंढौर, तहसील रुड़की
    39. ग्राम बहेड़ी महवातपुरा, तहसील रुड़की
    40. बनहेड़ा, टांडा, ब्लॉक नरसन
    41. सलेमपुर, परगना रुड़की
    42. महालक्ष्मीपुरम (मोहनपुरा, मोहम्मदपुर), तहसील रुड़की
    43. पठानपुरा, वॉर्ड-1, तहसील रुड़की
    44. चुड़ियाला, मोहनपुर, तहसील भगवानपुर
    45. ग्राम करौंदी, तहसील रुड़की
    46. ​​चावमंडी, वॉर्ड-20, तहसील रुड़की
    47. कस्बा मंगलौर किला, तहसील रुड़की
    48. ग्राम चंचक, तहसील भगवानपुर

    देहरादून में बने कंटेनमेंट जोन 

    1. प्रेमबत्ता गली, संतोवाली घाटी देहरादून
    2. आदर्श नगर, लेन नंबर 9, जॉली ग्रांट, डोईवाला
    3. गली नंबर 34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश
    4. बीस बीघा, ऋषिकेश, देहरादून
    5. वॉर्ड-13, ग्राम लाइन जीवनगढ़, विकासनगर
    6. वॉर्ड नंबर 9, हरबर्टपुर, विकासनगर
    7. ग्राम फतेहपुर टांडा, डोईवाला
    8. हरिपुरकला, बस्ती वॉर्ड नंबर 2, मोतीचूर लाइन
    9. सर्कुलर रोड, डालनवाला
    10. ब्रह्मपुरी, पटेलनगर
    11. कलिंगा कॉलोनी, आराघर
    12. बसंत विहार, फेज-2, देहरादून
    13. नवीन मंडी, निरंजनपुर, देहरादून
    14. रेलवे रोड, ऋषिकेश
    15. गढ़ी मयचक, देहरादून
    16. हरश्रीनाथ गली, खुड़बुड़ा मोहल्ला
    17. जौलीग्रांट वॉर्ड- 5, जौलीग्रांट  
    18. रामविहार, बल्लूपुर
    19. पूर्वी पटेलनगर, देहरादून 
    20. चमनपुरी, थाना पटेलनगर
    21. 16 मोहिनी रोड, डालनवाला 

    टिहरी जिले में बने कंटेनमेंट जोन 

    1. भाटी, मगधार, तहसील घनसाली 
    2. लामणीधार, तहसील जाखणीधार
    3. अखोरी, तहसील घनसाली 
    4. जेलम, तहसील जाखणीधार 
    5. ढुंग पट्टी, ग्यारहगांव, तहसील घनसाली 
    6. ग्वाड मल्ला, तहसील घनसाली 
    7. क्युलागी ग्राम, तहसील कांडीसौड़ 
    8. जखन्याली, तहसील घांस 
    9. डोबरी, टिहरी गढ़वाल
    10. डांडा, टिहरी गढ़वाल 

    ऊधमसिंह नगर जिले के कंटेनमेंट जोन  

    1. संपूर्णानंद सेंट्रल जेल 
    2. वॉर्ड-38 शिव शक्ति सोसायटी रुद्रपुर 

    पौड़ी गढ़वाल जिले के कंटेनमेंट जोन

    1. पीपली ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल 
    2. सतपाली पट्टी, चौबट्टाखाल 

     

    यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 67 नए मामले, 1912 पहुंचा आंकड़ा

    देहरादून और नैनीताल में सबसे अधिक मामले 

    कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले देहरादून और नैनीताल जिले में सामने आए हैं। दून में अबतक 493 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 267 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 16 की मौत हो गई है। नैनीताल जिले में अबतक 340 मामले सामने आए हैं, जिनमें 221 ठीक हो चुके हैं, जबकि दो की मौत हुई है।  

    यह भी पढ़ें: Coronavirus outbreak: दिल्ली में बढ़ा संक्रमण का खतरा, तो पहाड़ लौटने लगे प्रवासी

     

    comedy show banner
    comedy show banner