Move to Jagran APP

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले, प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर रही नाकाम

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सरकार के तीन साल की विफलताओं को जनता के बीच ले जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार हर मोर्चे का नाकाम साबित हुई है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Published: Wed, 18 Mar 2020 01:50 PM (IST)Updated: Wed, 18 Mar 2020 01:50 PM (IST)
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले, प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर रही नाकाम
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले, प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर रही नाकाम

देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सरकार के तीन साल की विफलताओं को जनता के बीच ले जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पूरे प्रदेश में पार्टी नेताओं को ये जिम्मा सौंपा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे का नाकाम साबित हुई है। 

loksabha election banner

प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे प्रदेश में पत्रकारवार्ताएं आयोजित करेगी। पार्टी कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर चुकी है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश मुख्यालय सहित सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में पत्रकार वार्ता  करेगी। 

इसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा समेत विभिन्न जिलों व शहरों में पार्टी के विधायक व वरिष्ठ नेता मीडिया से बातचीत करेंगे। 

उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के विकास का पहिया जाम हो चुका है। राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। महंगाई आसमान छू रही है। बेरोजगार नौकरी के लिए तरस गए हैं। सरकार सिर्फ जुमलों से काम चला रही है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा कर रही सरकार लोकायुक्त के गठन से डर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी को जनता के बीच ले जाया जाएगा।

देर रात तक शराब की अवैध बिक्री से बढ़ रहे झगड़े

युवा कांग्रेस ने दून जिले में शराब के ठेका संचालकों की मनमानी का मुद्दा उठाया। जिला आबकारी अधिकारी का घेराव कर बताया कि ठेका संचालक लोगों से अधिक रेट वसूल रहे हैं। मनमानी करते हुए देर रात तक ठेके खुले रखते हैं, जो झगड़े की सबसे बड़ी वजह बनते जा रहे हैं।

युकां के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रोबिन त्यागी के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी को बताया कि पूरे जिले में सभी ठेकों पर मूल्य से अधिक दामों पर धड़ल्ले से शराब बिक रही है। जिस कारण आए दिन वहां पर मूल्यों को लेकर झगड़े होते हैं जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है। 

शराब के ठेके खुले रहने के समय के बाद भी रात एक बजे तक ठेके खुले रहते हैं।  कावली रोड का ठेका मोहल्ले के बीचोंबीच है, जिससे आमजन परेशान है। इस ठेके को तुरंत वहां से हटाकर कहीं ऐसे स्थान पर शिफ्ट किया जाए, जहां बस्ती न हो। 

रोबिन त्यागी ने आरोप लगाया कि जो तय दाम से अधिक मूल्य पर शराब बिक रही है, इसमें पूरा हाथ आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों का है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सोनू हसन ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इन सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आबकारी विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगी। 

यह भी पढ़ें: सरकार के तीन साल राज्य के विकास में मील का पत्थर: भगत

घेराव करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश महासचिव विनीत प्रसाद भट्ट, अभिषेक तिवारी, मोहित मेहता, सूरज क्षेत्री, फारूक राव, पिंटू मोरिया, विनोद सूट, अजय रावत, शिवम कुमार, विपुल गौड़, शिवम ध्यानी, संदीप कुकरेती मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Three years of Uttarakhand government: भ्रष्टाचार पर प्रहार कर बचाए जनता के पैसे: त्रिवेंद्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.