Move to Jagran APP

Chardham Yatra 2024 से देवभूमि में धनवर्षा... 15 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार...खिले व्‍यवसायियों के चेहरे

Chardham Yatra 2024 चाधाम में इस बार रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इससे धामों पर दबाव बढ़ गया है लेकिन यात्रा मार्गों पर विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को अच्छी आय हो रही है। पिछले 15 दिन में यात्रा मार्गों से जुड़े होटल-ढाबा संचालकों ट्रेवल से जुड़े कारोबारियों ने अच्छा व्यवसाय किया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर अब तक 200 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है।

By kedar dutt Edited By: Nirmala Bohra Published: Sun, 26 May 2024 07:31 AM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 07:31 AM (IST)
Chardham Yatra 2024: 1500 से अधिक होटल-ढाबों में पिछले वर्ष की तुलना में हो रही अधिक आय

राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून: Chardham Yatra 2024: प्रदेश की आर्थिकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली चारधाम यात्रा की शुरुआत में भले ही भीड़ प्रबंधन में दिक्कतें आई हों, लेकिन रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के जुटने से स्थानीय आर्थिकी को संबल मिला है।

पिछले 15 दिन में यात्रा मार्गों से जुड़े होटल-ढाबा संचालकों, ट्रेवल से जुड़े कारोबारियों ने अच्छा व्यवसाय किया है। डंडी-कंडी और घोड़ा-खच्चर संचालन से जुड़े व्यक्तियों की भी अच्छी आमदनी हुई है। एक अनुमान के अनुसार इस अवधि में चारधाम यात्रा मार्गों पर अब तक 200 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है।

पहुंच रहे रिकॉर्ड तीर्थयात्री

चाधाम में इस बार रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इससे धामों पर दबाव बढ़ गया है, लेकिन यात्रा मार्गों पर विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को अच्छी आय हो रही है। चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी के अनुसार गंगोत्री में लगभग 400 और यमुनोत्री घाटी में 300 होटल, होम स्टे और धर्मशालाएं हैं।

बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता बताते हैं कि श्रीनगर से बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक होटल, होम स्टे, धर्मशालाओं की संख्या 850 के लगभग है। इस बार यात्रा देरी से शुरू होने के बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में दो से तीन गुना अधिक भीड़ उमड़ी है। इससे यात्रा मार्गों से लगे विभिन्न कारोबारियों के चेहरे चहके हैं।

यात्रा मार्गों पर पिछले 15 दिन में होटल, ढाबा, होम स्टे कारोबार से 80 करोड़, दुकानदार 20 करोड़, घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी व गाइड से 30 करोड़, ट्रेवल कारोबार से 40 करोड़ और अन्य कारोबार से 30 करोड़ की कमाई का अनुमान है।

इसके अलावा गढ़वाल मंडल विकास निगम अब तक 20 करोड़ की कमाई कर चुका है। पार्किंग, एंट्री समेत विभिन्न कर और मंदिर समिति से लेकर तीर्थ पुरोहितों को भी अच्छी आय हुई है।

यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की मदद को 156 एंबुलेंस तैनात

प्रदेश में चारधाम यात्रियों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर कई इंतजाम किए गए हैं। इस कड़ी में यात्रा मार्ग पर 156 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। इनमें 79 विभागीय और 77 एंबुलेंस आपातकालीन सेवा 108 की हैं। विभाग का दावा है कि इन सेवाओं के जरिये बीमार यात्रियों को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में इस वर्ष चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है।

श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से यात्रा नए प्रतिमान स्थापित कर रही है। यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिगत 12 मुख्य पड़ावों पर 50 जांच केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य केंद्रों में जांच के दौरान यदि कोई बीमार नजर आ रहा है अथवा यात्रा मार्ग पर कोई श्रद्धालु बीमार पड़ रहा है तो उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस तैनात की गई है। ये सभी एंबुलेंस स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य राहत केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात की गई हैं।

यद्यपि, आपात स्थिति के लिए स्थानीय प्रशासन हेलीकाप्टर की सेवाएं लेने के लिए भी अधिकृत हैं। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर 26 चिकित्सा राहत केंद्र बनाए गए हैं, जो यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा देने में मदद करेंगे। स्वास्थ्य सचिव डा आर राजेश कुमार का कहना है कि यात्रा मार्ग पर 22 विशेषज्ञ व 179 स्वास्थ्य अधिकारी और तकरीबन 300 पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। साथ ही इस बार आठ ब्लड बैंक भी स्थापित किए गए हैं। श्रद्धालुओं की लगातार जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें दवाइयां भी दी जा रही हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.