Move to Jagran APP

एयरपोर्ट में बढाई सुरक्षा, दोपहर बाद प्रभावित रहीं सेवाएं

भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव के बाद बॉर्डर से लगी हवाई पट्टी और हेलीपैड पर सेना के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ार्इ।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 01:41 PM (IST)Updated: Wed, 27 Feb 2019 08:37 PM (IST)
एयरपोर्ट में बढाई सुरक्षा, दोपहर बाद प्रभावित रहीं सेवाएं

देहरादून, जेएनएन। पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ वायु सेना की कार्रवाई के बाद प्रदेश के सभी एयरपोर्ट, हवाई पट्टी और हेलीपैड पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाई अलर्ट के चलते जौलीग्रांट हवाई पट्टी पर दिनभर हवाई सेवाएं प्रभावित रहीं। इधर, हाई अलर्ट के बाद बॉर्डर से लगी हवाई पट्टी और हेलीपैड पर सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। खासकर सेना के बेस कैंप से लगी हवाई पट्टियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। 

loksabha election banner

पाकिस्तान के खिलाफ वायुसेना की बड़ी कार्रवाई के बाद बुधवार को हवाई सेवाओं को लेकर हाई-अलर्ट जारी कर दिया गया। दून के एयरपोर्ट जौलीग्रांट पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही दोपहर बाद की सभी सेवाएं प्रभावित रही। इससे दून से दूसरे शहरों में आने और जाने वालों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ी। सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी थी। इसके अलावा बॉर्डर से लगे नैनी-सैनी, गौचर और चिन्यालीसौड़ की हवाई पट्यिों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

यहां स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए। जबकि सेना के बेस कैंप, शिविर और ट्रांजिट प्वाइंट पर बने हेलीपैडों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई। इन हेलीपैडों पर आम लोगों की आवाजाही दिनभर बाधित रखी गई। खासकर उत्तरकाशी के मातली, हर्षिल, महिडांडा, चमोली के गौचर, जोशीमठ, ग्वालदम, श्रीनगर, पिथौरागढ़ आदि में सेना के कैंप से लगे हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखी गई। सेना सूत्रों का कहना है कि सेना के बेस कैंप और अधीन हवाई पट्टी, हेलीपैड पर विशेष सुरक्षा की निगरानी रखी गई है। 

एयरपोर्ट,   जनपद 

जौलीग्रांट, देहरादून 

नैनीसैनी, पिथौरागढ़

गौचर, चमोली, 

चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी

पंतनगर, ऊधमसिंहनगर 

प्रदेश में प्रमुख हेलीपैड 

पेटशाल, कोटद्वार, चंबा, नरेंद्रनगर, द्वारहाट, चौखुटिया, कपकोट, खती, चंपावत, बनबासा, बड़कोट, मोरी, यमुकेश्वर, सहस्रधारा, त्यूनी, चौकुदी, मुनस्यारी, सोसा, काशीपुर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर, ग्राउंड डुंगरी। 

सीमा पर तनातनी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी असर

भारत और पाक सीमा पर उपजे तनाव का असर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। यहां बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर, अमृतसर से लेकर दूसरी महत्वपूर्ण उड़ाने रद रहीं। इससे फ्लाइट्स से दून आने-जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी का दावा है कि उनकी तरफ से किसी भी उड़ान को रोकने का सुर्कलर जारी नहीं किया गया है। यह सब निजी कंपनियों ने सोशल मीडिया में उड़ी अफवाहों के बाद सुरक्षा के लिहाज से स्वयं ही रोक लगाई हैं।

इधर, जेट एयरवेज, स्पाइस जेट और इंडिगो की यहां से उड़ने वाली 24 फ्लाइट्स में से सिर्फ आठ का संचालन हो पाया। बाकी 16 उड़ाने देर शाम तक रद रहीं। खासकर मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली की कुछ सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा। हालांकि, पंतनगर और जयपुर के बीच हवाई सफर पर कोई असर देखने को नहीं मिला। 

भारतीय सीमा पर घुस आए पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को भारतीय वायु सेना द्वारा मार गिराए जाने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया। यह सूचना दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक भी पहुंची। सूचना पहुंचते ही यहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन कंपनियों ने अपनी उड़ानें रद कर दीं। इससे एयरपोर्ट पर दूसरे शहरों को जाने के लिए जुटे यात्री परेशान हो गए। 

देश की सुरक्षा के मद्देनजर लोग स्थिति सामान्य होने का इंतजार करते रहे। मगर, सुरक्षा के कारणों के चलते यहां से स्पाइसजेट की सुबह 8:30 बजे जम्मू होते हुए अमृतसर और अमृतसर के लिए भी 11:50 बजे जाने वाली सेवाएं बाधित रखी गई। इसके अलावा इंडिगो की दोपहर 11:50 बजे दिल्ली के लिए सेवा चालू रही। उसके बाद इंडिगो की पूरे दिन पांच फ्लाइट रद कर दी गईं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार स्पाइसजेट की जयपुर के लिए 2:15 बजे फ्लाइट रवाना हुई। पंतनगर से 2:40 बजे सेवा यहां पहुंची और यहां से 3:15 बजे वापस रवाना हुई। जेट एयरवेज ने मुंबई और दिल्ली जाने वाली सेवा रद रखी। साथ ही स्पाइसजेट की अहमदाबाद और दिल्ली जाने वाली सेवाएं भी नहीं उड़ी। 

देर शाम दिल्ली से जौलीग्रांट पहुंचने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर शाम साढ़े छह बजे जौलीग्रांट पहुंची, जो यहां से सायं साढ़े सात बजे नियत समय पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। 

लौटाए गए टिकट के पैसे 

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार उड़ाने रद होने पर कुछ यात्रियों का पैसा मौके पर ही लौटा दिया गया। जबकि कुछ का शेड्यूल परिवर्तित किया गया। इनको देर शाम और आज के टिकट जारी किए गए। उड़ाने रद होने और शेड्यूल में परिवर्तन के चलते जरूरी काम से आवाजाही करने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। 

नहीं मिले थे निर्देश 

एयरपोर्ट अथॉरिटी जौलीग्रांट देहरादून के निदेशक विनोद शर्मा ने कहा कि इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई भी फ्लाइट रद किए जाने के निर्देश नहीं मिले। प्राइवेट कंपनियों ने स्वयं अपनी कुछ सेवाएं रद की हैं। यात्रियों को इसकी सूचना दे दी थी। जो लोग सीधे एयरपोर्ट पहुंचे उन्हें उनका पैसा रिफंड किया गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं सामान्य कर दी गई हैं। 

अफवाहों पर मत दें ध्यान 

भारतीय विमानपत्तन सलाहकार समिति देहरादून के सदस्य रङ्क्षवद्र बेलवाल ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मध्य सीमा पर चल रहे तनाव के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, व्हाट््सअप, ट््िवटर) पर काफी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। जिसमें हवाई उड़ानों को लेकर भी कई तरह की अफवाह हैं। जोकि सरासर गलत हैं। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट में फ्लाइटों की आवाजाही अनिश्चित समय के लिए बंद होने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित की जा रही है। जो असत्य है।  वर्तमान में देहरादून स्थित एयरपोर्ट में फ्लाइटों की आवाजाही सुचारू है। अमृतसर व जम्मू कश्मीर को जाने वाली फ्लाइट ही स्थगित हुई थी।

यह भी पढ़ें: दून ने भी महसूस की विमानों की गड़गड़ाहट, एक साथ मनाई होली और दीपावली

यह भी पढ़ें: शहीद चित्रेश के पिता देश के लिए तैयार करेंगे अफसर, बनाई ये योजना

यह भी पढ़ें: एयर स्‍ट्राइक पर वीर भूमि उत्‍तराखंड में जश्‍न का माहौल, शहीदों के पिता बोले इसे रखें जारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.