Move to Jagran APP

इंडिया बी की जीत में चमके दून के अभिमन्यु, खेली 69 रनो की पारी

देवधर ट्रॉफी के तीसरे मैच में ई देहरादून के अभिमन्यु ने इंडिया बी के लिए सर्वाधिक 69 रनो की निजी पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने आसानी से जीत हासिल की।

By BhanuEdited By: Published: Fri, 09 Mar 2018 08:47 AM (IST)Updated: Fri, 09 Mar 2018 11:27 AM (IST)
इंडिया बी की जीत में चमके दून के अभिमन्यु, खेली 69 रनो की पारी

देहरादून, [जेएनएन]: देवधर ट्रॉफी के तीसरे मैच में ई अभिमन्यु ने इंडिया बी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। अभिमन्यु ने इंडिया बी के लिए सर्वाधिक 69 रनो की निजी पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने आसानी से जीत हासिल की। 

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से धर्मशाला में चल रही देवधर ट्रॉफी का तीसरा मैच कर्नाटक और इंडिया बी के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 279 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी टीम ने 48.2 ओवर में चार विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

इंडिया बी के लिए ओपनिंग करने उतरे देहरादून के ई अभिमन्यु ने 82 गेंदों पर आठ चौकको की मदद से 89.15 की औसत से 69 रन बनाए। अभिमन्यु ने टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर तय किया। बीसीसीआई बोर्ड ट्रॉफी में अब तक अभिमन्यु अब तक कुल 1672 रन बना चुके है। 

अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में अभिमन्यु ने रणजी ट्रॉफी के 12 मैचों में 564, विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में 281 रन, अंडर-23 चार दिवसीय मैच में 32 जबकि एक दिवसीय पांच मैच की पांच पारियों में 398 रन बनाये हैं। 

इंडिया ए के लिए खेलते हुए दो पारियों में 132, दिलीप ट्रॉफी के एक मैच की दो पारियों में 148 रन और देवधर ट्रॉफी में वे अब तक 117 रन बना चुके हैं। अभिमन्यु की इस उपलब्धि पर उनके पिता और अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के संस्थापक आरपी ईश्वरन ने खुशी जताई है। उनका दावा है कि इस परफॉरमेंस के आधार पर अभिमन्यु जल्द ही चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर टीम इंडिया में जगह बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: बर्फ की कमी से औली में नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता भी रद

यह भी पढ़ें: सचिवालय डेंजर्स और पुलिस क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

यह भी पढ़ें: सुरेश ने फेडरेशन कप एथलेटिक्स में जीता रजत पदक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.