Move to Jagran APP

दून शहर में मालदेवता से होगी फल-सब्जी की आपूर्ति, पढ़िए

मंडी समिति ने मालदेवता स्थित अस्थल से फल-सब्जी की आपूर्ति का निर्णय लिया है। जिस पर शासन ने भी मुहर लगा दी है।

By Edited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 03:00 AM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2020 02:59 PM (IST)
दून शहर में मालदेवता से होगी फल-सब्जी की आपूर्ति, पढ़िए

देहरादून, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के कारण निरंजनपुर मंडी सील की गई है, लेकिन शहर में फल-सब्जी की उपलब्धता कम न हो इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मंडी समिति ने मालदेवता स्थित अस्थल से फल-सब्जी की आपूर्ति का निर्णय लिया है। जिस पर शासन ने भी मुहर लगा दी है। अब यहां से मोबाइल वाहनों के माध्यम से फल-सब्जी आपूर्ति की व्यवस्था की है। अभी 25 वाहन आवश्यकता अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी पहुंचाएंगे।

loksabha election banner

निरंजनपुर मंडी में कई आढ़तियों और कर्मचारियों के कोरोना की चपेट में आने पर गुरुवार को मंडी 11 जून तक के लिए बंद कर दी गई। जिसके बाद शहर में आपूर्ति सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है। मंडी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि फिलहाल मालदेवता स्थित ग्राम सभा अस्थल को ही कारोबार के लिए उपयोग किया जाएगा। 

यहां फल-सब्जी मंगवाकर मोबाइल वैन के जरिये शहरभर में पहुंचाई जाएगी। अभी फुटकर व्यापारियों के पास भी दो से तीन दिन का स्टॉक उपलब्ध है। साथ ही सीमित मात्रा में बाहर से भी सब्जी की आवक जारी है। ऐसे में शहर में फल-सब्जी की किल्लत जैसी स्थिति नहीं बनने दी जाएगी। डिमांड बढ़ने पर वाहनों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। फिलहाल 25 वाहनों से ही आपूर्ति की जा रही है।

ऋषिकेश-विकासनगर भी हैं विकल्प 

मंडी सचिव ने बताया कि फल-सब्जी की उपलब्धता कम होने पर ऋषिकेश और विकासनगर की मंडियों से भी आपूर्ति की जाएगी। उक्त दोनों मंडियों में हालात सामान्य हैं और वहां नियमित आवक हो रही है। ऐसे में इन मंडियों में आवक बढ़ाकर दून में भी आपूर्ति की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: मंडी में हालात बेकाबू होने के बाद ही नींद से जागा तंत्र Dehradun News 

ओवर रेटिंग की तो होगी कार्रवाई 

निरंजनपुर मंडी बंद होते ही शहर के फुटकर विक्रेता मनमानी पर उतारू हो गए हैं। कई क्षेत्रों में अचानक फल-सब्जी के दाम दोगुने कर दिए जाने की शिकायतें आने लगी हैं। ऐसे में मंडी समिति ने ओवर रेटिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को दो टीमों का गठन किया है। जिन्हें शिकायत मिलने पर संबंधित फल-सब्जी विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडी निरीक्षण अजय डबराल और दिनेश डोभाल के नेतृत्व में यह टीमें बनाई गई हैं। शहर में ओवर रेटिंग किए जाने पर 9412382790 और 9412988792 पर शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: मंडी पर भारी न पड़ जाए सिस्टम की बेपरवाही Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.