Move to Jagran APP

अतिक्रमण में उलझा प्रतीतनगर संपर्क मार्ग का निर्माण

तीतनगर-रायवाला संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य एक बार फिर लटक गया है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने जमीन अपने नाम न होने का हवाला देकर फिलहाल काम करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। विभाग ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए ग्राम पंचायत प्रतीतनगर को पत्र लिखा है।

By Sumit KumarEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 04:21 PM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 04:21 PM (IST)
लोनिवि के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर अवर अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता ने सड़क का निरीक्षण किया

संवाद सूत्र, रायवाला : प्रतीतनगर-रायवाला संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य एक बार फिर लटक गया है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने जमीन अपने नाम न होने का हवाला देकर फिलहाल काम करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। विभाग ने सड़क के चौड़ीकरण व साथ में नाली बनाने को जगह उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत प्रतीतनगर को पत्र लिखा है।

loksabha election banner

पत्र में कहा गया है कि आबादी क्षेत्र में सड़क किनारे नाली बनाने और चौड़ाई को सिंगल से डेढ़ लेन करने के लिए जमीन की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत इसके लिए भूमि उपलब्ध कराए। वहीं विभाग के इस पत्र के बाद सड़क निर्माण का कार्य फिर से खटाई में पड़ गया है। इस सड़क के पांच किलोमीटर हिस्से के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य का शुभारंभ जुलाई 2018 में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया था। तब सड़क से लगी आर्मी कैंट की बाउंड्रीवाल का एक हिस्सा गिर जाने से सेना प्रशासन ने यह काम रुकवा दिया था। फिर पेयजल योजना की वजह से भी सड़क बनने का काम लंबे समय तक बाधित रहा। इस सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को साढ़े पांच करोड़ रुपये मंजूर हैं। 

बिन नाली व चौड़ीकरण के ही बन रही थी सड़क

चौंकाने वाली बात है विभाग ने बिना नाली और चौड़ीकरण के ही जीआरटीयू गेट से शिवचौक तक काम शुरू भी कर दिया था। जाहिर सी बात है कि सड़क बनाने के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही थी। जन सरोकारों के प्रति सजग दैनिक जागरण ने अपने 24 नवंबर के अंक में इस खबर को'लोनिवि ने गायब कर दी 10 किलोमीटर नाली' शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया। वहीं प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने भी विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े कर और इस पर सख्त आपत्ति जताई। 

यह भी पढ़ें: एम्स निदेशक रवि कांत बोले, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण जरूरी

सड़क पर पसरा है अतिक्रमण 

रायवाला प्रतीतनगर संपर्क मार्ग के किनारे नालियां अतिक्रमण की जद में हैं। कई जगह तो सड़क की चौड़ाई बेहद कम रह गयी है जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। यह बाजार का मुख्य मार्ग है। अब सड़क को मानक के अनुसार चौड़ा किया जाता है, तो बड़ी संख्या में अतिक्रमण टूटना तय है। प्रतीत नगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि विकास कार्यों में किसी तरह का समझौता नहीं होगा। अतिक्रमण को प्रशासन की मदद से हटवाया जाएगा। वहीं उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने भी अतिक्रमण चिह्नित कर हटवाने की बात कही है।

ठेकेदार को लगाई फटकार 

लोनिवि के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर अवर अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता ने सड़क का निरीक्षण किया और एक पुलिया के निर्माण में खामियां पाए जाने पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने को कहा।

यह भी पढ़ें: Neha Kakkar ने इस खास जगह सेलिब्रेट किया पति रोहनप्रीत का बर्थडे, यहां से जुड़ी हैं कई यादें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.