Move to Jagran APP

दस दिन बाद भी नहीं खुला जोशीमठ-मलारी हाईवे, नीति घाटी वासियों का सब्र दे गया जवाब; आमरण अनशन शुरू

जोशीमठ-मलारी हाईवे पिछले दस दिनों से बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में नीति घाटी वासियों का सब्र अब जवाब देने लगा है। उन्होंने जोशीमठ में प्रदर्शन किया। साथ ही पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा तहसील में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Mon, 23 Aug 2021 11:59 AM (IST)Updated: Mon, 23 Aug 2021 11:59 AM (IST)
दस दिन बाद भी नहीं खुला जोशीमठ-मलारी हाईवे, नीति घाटी वासियों का सब्र दे गया जवाब।

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर(चमोली)। नीती घाटी में जोशीमठ-मलारी हाईवे तमक में भूस्खलन के चलते पिछले दस दिनों से बंद पड़ा हुआ है। हाईवे के अब तक नहीं खुलने के चलते रसद और दवाइयों की किल्लत से सीमांतवासियों का सब्र जबाब दे गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जोशीमठ नगर में जूलूस निकाला। वहीं, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा तहसील में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रशासन ने हेली रेस्क्यू शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी हिमांशू खुराना ने बताया कि हेली लाता गांव पहुंच चुका है। 

नीती मलारी हाईवे को जल्द खोलने, नीती घाटी में बिजली और संचार सेवा शुरू करने और घाटी के गांवों में रसद सामग्री के वितरण की मांग को लेकर जोशीमठ में भोटिया जनजातियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जुलूस निकालकर आमरण अनशन शुरू किया। तहसील में एसडीएम को इस संबंध में एक दिनपहले ही ग्रामीणों की ओर से अल्टीमेटम दे दिया गया था।

ग्रामीणों ने कहा, प्रशासन की ओर से हाईवे को खुलवाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। घाटी में सैकड़ों ग्रामीण फंसे हुए हैं। कई परिवार के पास राशन नहीं है। वहीं, आमरण अनशन पर बैठे ठाकुर सिंह राणा ने कहा कि हाईवे नहीं खुलने से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे खुलने में देरी के साथ पैदल मार्ग तक प्रशासन नहीं बना पाया है.।

उन्होंने ये भी कहा कि हेली रेस्क्यू के नाम पर भी पांच दिनों से दावे हवा-हवाई साबित हो रहे, जबकि यहां कई दिन मौसम साफ था। पर, प्रशासन इस ओर उदासीन बना रहा। अब आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द घाटी में रसद वितरित किया जाए। साथ ही हाईवे को सुचारू किया जाए। भलगांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला ने कहा कि पिछले 11 दिनों से ग्रामीण जगह-जगह फंसे हुए हैं। 

प्रदर्शनकारियों में लक्ष्मण सिंह रावत कोषा प्रधान, क्षेत्र पंचयात प्रवेंद्र भंडारी, क्षेत्र पंचायत सतेन्द्र सिंह राणा, पूर्व प्रधान राजमति देवी लाता, प्रेम सिंह बुटोल, लीला देवी, रूपा देवी, विधा देवी, लक्ष्मी देवी, नीतिघाटी के महिला मंगल दल सहित कई लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- दून-नैनीताल समेत इन जिलों में तेज बारिश के आसार, जोशीमठ-मलारी हाईवे नौ दिनों से बंद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.