Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह, एक सप्ताह में एक करोड़ से अधिक धनराशि की ऑनलाइन पूजा बुक

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 05:06 PM (IST)

    बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ-बदरीनाथ दोनों धामों के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग से 12003725( एक करोड़ बीस लाख तीन हजार सात सौ पच्चीस रुपये) की धनराशि मंदिर समिति को प्राप्त हुई है। श्री बदरीनाथ धाम हेतु 8258920 तथा श्री केदारनाथ धाम के लिए 3744805 ( सैंतीस लाख चवालीस हजार आठ सौ पांच रुपये) ऑनलाइन पूजाओं की बुकिंग धनराशि प्राप्त हुई।

    Hero Image
    बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए 6981 श्रद्धालुओं ने की ऑनलाइन पूजा बुक

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में ऑनलाइन पूजाओं हेतु श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मदिर समिति की अधिकारिक वेबसाइट पर 15 अप्रैल से 22 अप्रैल दिन तक एक सप्ताह में 6981 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजाएं बुक कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि 4735 श्रद्धालुओं ने श्री बदरीनाथ धाम हेतु व 2246 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम हेतु ऑनलाइन पूजाएं बुक कराई है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति में ई-ऑफिस तथा ऑनलाइन सेवाओं को अपनाए जाने पर जोर दिया है। वेबसाइट सहित पूजा काउंटरों को आधुनिक बनाया गया है।

    केदारनाथ-बदरीनाथ के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग से 1,20,03,725 प्राप्त

    बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों धामों के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग से 1,20,03,725( एक करोड़ बीस लाख तीन हजार सात सौ पच्चीस रुपये) की धनराशि मंदिर समिति को प्राप्त हुई है। श्री बदरीनाथ धाम हेतु 8258920( बयासी लाख अठावन हजार नौ सौ बीस रुपये) तथा श्री केदारनाथ धाम के लिए 3744805 ( सैंतीस लाख चवालीस हजार आठ सौ पांच रुपये) ऑनलाइन पूजाओं की बुकिंग धनराशि प्राप्त हुई।

    बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि ऑनलाइन पूजाओं व श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा के विषय में तीर्थयात्री लगातार मंदिर समिति कार्यालर्यों से जानकारी प्राप्त कर रहे है।

    यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! काठगोदाम से यूपी के इस शहर के लिए फिर से चलेगी पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों के लिए होगी सहूलियत