Move to Jagran APP

Chamoli Snowfall: बारिश से बढ़ी ठंड, बर्फबारी से आफत; हाईवे खोलने का काम जारी

Chamoli Snowfall उत्तराखंड में लगातार मौसम बदल रहा है। बारिश और बर्फबारी पहाड़ों पर आफत लेकर आई है। भारी बर्फबारी से कई सड़कें बंद हैं। बर्फ से बंद चोपता व बदरीनाथ हाईवे खोलने का कार्य जारी है। गुरुवार को को दिनभर धूप खिली रही। शाम को निचले स्थानों में बारिश व ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से हनुमानचट्टी रड़ांग बैंड से आगे बदरीनाथ हाईवे अभी भी बंद है।

By Devendra rawat Edited By: Swati Singh Published: Thu, 07 Mar 2024 09:51 PM (IST)Updated: Thu, 07 Mar 2024 09:51 PM (IST)
गोपेश्वर चोपता हाइवे से बर्फ हटाते एनएच के मजदूर व जेसीबी मशीन ।जागरण

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। चमोली जिले में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। बदरीनाथ हेमकुंड गौरसों सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी व निचले स्थानों में हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई है। बर्फ से बंद चोपता व बदरीनाथ हाईवे खोलने का कार्य जारी है। गुरुवार को को दिनभर धूप खिली रही।

शाम को निचले स्थानों में बारिश व ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से हनुमानचट्टी रड़ांग बैंड से आगे बदरीनाथ हाईवे अभी भी बंद है। जबकि गोपेश्वर चोपता हाईवे धोतीधार से आगे बर्फ जमने से बंद है।

सड़कें खोलने का हो रहा काम

लगातार हो रही बर्फबारी से प्रदेश के कई मार्ग बंद हैं। आलम ये है कि कई जगह पर पर्यटक भी फंस जा रहे हैं। बर्फ को हटाने के लिए मशीनें लगी हुई है। लेकिन मौसम के बदलते मिजाज से बार बार सड़क खोलने का कार्य रोकना पड़ रहा है। जिले में गांवों में बर्फ के पिघलने से स्थिति सामान्य हो रही है।

बर्फ से सफेद हुआ बद्रीनाथ

बद्रीनाथ धाम में छ: फिट से अधिक बर्फ जमी है। हालिया बर्फबारी ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ महायोजना के कार्य को शुरू करने की रणनीति पर भी फिलहाल ब्रेक लगा दिया है। अब प्रशासन बर्फ पिघलने के साथ हाईवे के खुलने का इंतजार कर रहा है। प्रशासन ने दिसंबर माह में बद्रीनाथ धाम में भारी ठंड के चलते महायोजना के तीसरे चरण का कार्य रोका था। रणनीति थी कि फरवरी माह में कार्य शुरू कराया जाएगा। बर्फ से धाम सफेद हो गया है।

यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम में स्थिति का जायजा लेने निकला दल रास्ते से लौटा, अधिकारी बोले- पैदल जाने लायक भी नहीं है रास्ता


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.