Move to Jagran APP

सड़क का एलाइनमेंट बदलने पर बवंडर

कुलोली मुनड़ा व देवीखाल गांव को सड़क से जोड़ने को पुराना सर्वे बदल दिए जाने से बखेड़ा खड़ा हो गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 11:30 PM (IST)Updated: Wed, 13 Jan 2021 11:30 PM (IST)
सड़क का एलाइनमेंट बदलने पर बवंडर

संस, मानिला (अल्मोड़ा): कुलोली, मुनड़ा व देवीखाल गांव को सड़क से जोड़ने को पुराना सर्वे बदल दिए जाने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। गुस्साए लोगों ने गुपचुप नया सर्वे कराने का आरोप लगा रोड कटान रुकवा दिया। हंगामे के बीच जेसीबी मशीन की चाबी छीन एसडीएम के सुपुर्द कर दी गई। आक्रोशित ग्रामीणों का तर्क था कि नए सर्वे से दो गांव सड़क सुख से वंचित कर दिए गए हैं। उन्होंने तहसील मुख्यालय में धरना भी दिया। प्रशासन से पुराने सर्वे के आधार पर रोड कटान की पुरजोर मांग उठाई।

सल्ट ब्लाक के औलेत व डहला गाव के बाशिंदों का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया। उन्होंने रोड कटान में लगाई गई जेसीबी मशीन की चाबी छीन हंगामा काटा। उन्होंने लोनिवि पर नए सर्वे के के अनुसार सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सड़क निर्माण से पूर्व कटिंग पिलर्स तो पुराने सर्वे वाले स्थल पर ही लगाए गए हैं। मगर रोड कटान गाव से बहुत दूर किया जा रहा। नए सर्वे के मुताबिक रोड बनने से उनका गांव वंचित रह जाएगा। उन्होंने काम रुकवा कर चाबी एसडीएम को सौंप दी। फिर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। इस मौके पर अमित रावत, शाति देवी, सावित्री देवी, कलावती देवी, हंसी देवी, जगत सिंह, सुनील, मुकेश चंद्र, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।

=========

ये है पूरा मामला

औलेत व डहला गाव को सड़क से जोड़ने को वर्ष 2004 व 2007 में सर्वे हुआ था। इसके तहत कुलोली, मुनड़ा, देवीखाल के साथ ही औलेत से करीब सौ व डहला गाव से लगभग 115 मीटर ऊपर की ओर से सड़क पहुंचाई जानी थी। वर्ष 2017 में फिर सर्वे हुआ। इसमें सर्वे दोनों गावों के बीच के बजाय डहला से 10 मीटर ऊपर कर दिया गया। तब इसका प्रबल विरोध हुआ। जनदबाव में बीते वर्ष बागीधार में पंचायत बैठी। कार्यदायी संस्था लोनिवि रानीखेत के अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर पुराने सर्वे के आधार पर ही सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया था। मगर अब रोड कटान नए सर्वे के हिसाब से किया जा रहा।

==========

'ग्रामीण सड़क का एलाइनमेंट बदले जाने से नाराज हैं। ज्ञापन दिया गया है। सड़क निर्माण का कार्य फिलहाल रोक दिया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करने के बाद सर्वमान्य हल निकाल लिया जाएगा।

-शिप्रा जोशी पाडेय, एसडीएम सल्ट'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.