Move to Jagran APP

युवा संसद के बहाने भावी सांसदों की परख

संवाद सूत्र ताड़ीखेत (रानीखेत) बच्चों में बेहतर योजनकार नीतिनियंता क्षेत्र समाज राज्य व देश क

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Sep 2019 11:30 PM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 06:51 AM (IST)
युवा संसद के बहाने भावी सांसदों की परख

संवाद सूत्र, ताड़ीखेत (रानीखेत) : बच्चों में बेहतर योजनकार, नीतिनियंता, क्षेत्र समाज, राज्य व देश को नई दिशा व दशा देने की काबिलियत विकसित करने की मकसद से जवाहर नवोदय विद्यालय में युवा संसद बैठी। इसमें विद्यार्थियों ने बेबाकी से संसदीय क्षेत्र, प्रदेश व देश के मानव संसाधनों के विकास आदि पहलुओं पर बात रखी। बेहद अनुशासित तरीके से तर्कवितर्क का दौर भी चला। संसद के आखिरी सत्र में ग्राम पंचायत से लेकर केंद्र तक के विकास का खाका खींचा गया।

विद्यालय सभागार में युवा संसद का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा, पूर्व उपायुक्त केएन उपाध्याय व प्राचार्य कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज, राज्य व देश की उन्नति में योगदान देने की बात कही। उन्होंने ऐसे प्रतियोगिताओं को बच्चों का ज्ञान विकसित करने में सहायक बताया। उन्होंने विद्यालयी विकास के लिए सांसद निधि से धन मुहैया कराने का भरोसा दिया। संचालन डीसी जोशी ने किया। इससे पूर्व युवा सांसदों ने पूर्व वित्त्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर दो मिनट का मौन रख शोक जताया।

==============

ये उठे मुद्दे

युवा संसद में प्रश्नकाल के दौरान देश में बढ़ती बेजारगारी का मुद्दा छाया रहा। शून्यकाल में विपक्ष ने पलायन का मुद्दा उठाते हुए इसे रोकने के लिए सरकार से उपायों के बारे में प्रश्न पूछे। इस पर प्रधानमंत्री ने रोजगार व पलायन रोकने के लिए दिए गए अनुदान व ऋण योजना की जानकारी दी। पर्यावरण मंत्री ने जन्म दिन पर पौध लगाने का आह्वान किया।

=================

इन्होंने निभाई भूमिका

लोकसभा स्पीकर मीनाक्षी पपनै, प्रधानमंत्री दिव्यांशु फत्र्याल, गृह मंत्री अभिषेक रावत, जल मंत्री लोकेश, मुख्य सचिव आकांक्षा तथा नेता प्रतिपक्ष नवनीत, सांसद तनुशेख, अरूनीमा बिष्ट, रश्मि लोहनी, सिवांगी, निकिता, गौरव, प्रियांशु, प्रज्ञा यादव, नेहा जंतवाल, कमल फत्र्याल, मनीष व कुणाल।

===========

ये रहे मौजूद

अंशु श्रीवास्तव, सतेंद्र सिंह, रश्मि पांडे, तुलिका शंकर, संजय कुमार, अनुराधा शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, मंडल अध्यक्ष ध्यान सिंह नेगी, प्रदीप बिष्ट, पंचम रौतेला, विमला आर्या, हेम पांडे, अजय चौहान व राजेंद्र जसवाल आदि।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.