Move to Jagran APP

वाराणसी कैंट स्टेशन पर 14 नवंबर से प्लेटफार्म नंबर तीन से चलेगी ट्रेन, चार को भी जल्द ही कर लिया जाएगा तैयार

वाराणसी कैंट स्‍टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन का री- मॉडलिंग कार्य पूरा कर लिया गया है। यहां से 14 नवंबर से गाड़ियां भी चलने लगेंगी। इसके अलावा प्रवेश और निकासी द्वार पर 3 लगेज स्कैनर होंगे। पूर्व में लगे स्कैनर की मरम्मत होगी। जबकि दो और नए मशीन खरीदे जाएंगे।

By anup kumar agrahariEdited By: Saurabh ChakravartyPublished: Thu, 10 Nov 2022 08:21 PM (IST)Updated: Thu, 10 Nov 2022 08:21 PM (IST)
निदेशक कक्ष में पत्रकारों से मुखातिब उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर यार्ड री- मॉडलिंग के तहत प्लेटफार्म नंबर तीन की चौड़ाई का कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा। यहां से 14 नवंबर से गाड़ियां भी चलने लगेंगी। वहीं, प्लेटफार्म नंबर चार की लंबाई बढ़ाने का कार्य गति पर है।

यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने दी। वह गुरुवार को कैंट स्टेशन पर प्रस्तावित विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कार्यदाई संस्था और अधिकारियो के साथ निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा भी की।

इसके पूर्व निदेशक कक्ष में पत्रकारों से मुखातिब डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि रेल परिसर में निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की निगरानी की जा रही है। पिछले दिनों यात्रियों के बीच प्लेटफार्म पर ट्रैक्टर ट्राली और मालवाहक ले जाने के प्रकरण में कार्रवाई भी की जा चुकी है।

उन्‍होंने बताया कि न्यू फूट ओवरब्रिज पर प्लेटफार्म नंबर चार से जुड़े पीलर को स्थानांतरित किया जाएगा। इस प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है। निर्माणाधीन तीसरे फूट ओवरब्रिज का कार्य अगले वर्ष जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

काशी स्टेशन पर टेक्नो फिजीबिलिटी सर्वे का शुरू हो गया है। यहां, तीन चरणों में मेजर अपग्रेडेशन (पुनर्निर्माण) कार्य को मूर्तरूप दिया जा रहा है। इसके पूर्व डीआरएम ने प्लेटफार्म और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान स्थानीय अधिकारी व कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए। इसके पश्चात् डीआरएम ने यात्री सुविधा समिति के सदस्यों से शिष्टाचार भेंट किया। इस मौके पर निदेशक गौरव दीक्षित सहित अन्य मौजूद रहे।

इंट्रीगेटेड सिक्योरिटी सिस्टम का खींचा खाका

कैंट स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद होगी। यहां मास्टर प्लान के तहत इंट्रीगेटेड सिक्योरिटी सिस्टम का खाका तैयार किया जा रहा है। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि प्रवेश और निकासी द्वार पर तीन लगेज स्कैनर होंगे। पूर्व में लगे स्कैनर की मरम्मत कराई जाएगी। जबकि दो और नए मशीन खरीदे जाएंगे।

उन्‍होंने बताया कि यात्री आश्रय हॉल को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। टिकट कांउटर शिफ्ट होने से यहां यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। लिहाजा यहां, सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। यहां ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड लगाने की भी योजना है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.