Move to Jagran APP

Ballia Panchayat Election Results : छह सीटों पर गिने गये वोट, तीन मत से जीतीं पुष्पा

बलिया पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की मौत के बाद हुए चुनाव की छह सीटों की मतगणना मंगलवार को ब्लाक मुख्यालयों पर हुई। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू हुआ लेकिन दोपहर तक सभी परिणाम आ गए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 05:03 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 05:03 PM (IST)
तुर्तीपार गांव के प्रधान पद गीता देवी को जीत का प्रमाण पत्र देते अधिकारी

बलिया, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की मौत के बाद हुए चुनाव की छह सीटों की मतगणना मंगलवार को ब्लाक मुख्यालयों पर हुई। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू हुआ लेकिन दोपहर तक सभी परिणाम आ गए। रिटर्निंग आफिसर ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया। हनुमानगंज ब्लाक के बनरही गांव की प्रधान पद पर पुष्पा सिंह पत्नी विनोद सिंह तीन वोट से विजयी हुईं। इन्हें कुल मत 192 मिला है, इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

loksabha election banner

तुर्तीपार गांव की प्रधान हुई गीता, 19 वोट से जीती

सीयर ब्लॉक के डवाकरा हाल में तुर्तीपार गांव के प्रधान पद गीता देवी पत्नी देवनाथ राजभर ने 19 वोट से जीत दर्ज कर लीं। एसडीम सर्वेश यादव ने भी मतगणना का जायजा लिया। गीता देवी को 729 मत मिले। उधर शकुंतला देवी को 710 मत मिले। 60 मत अवैध होने पर शकुंतला देवी के पुत्र सत्यप्रकाश जायसवाल ने दोबारा मतगणना की मांग किया किंतु आरओ सीबी पटेल व उपजिलाधिकारी ने मांग को खारिज कर दिया।

मंत्री के गांव की प्रधान बनीं विद्यावती

दुबहर विकास खंड के अड़रा पांडेयपुर गांव में विद्यावती देवी 34 मतों से विजयी घोषित की गई। यह मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के गांव की प्रधान बनी हैं, उन्हें 327 मत मिले। वहीं प्रतिद्वंदी बबीता सिंह को 293 मत मिले। लगातार दो बार से बलदेव गुप्ता ग्राम प्रधान रह चुके हैं।

बाला यादव 38 मत से जीते

भरौली: सोहाव विकासखंड अंतर्गत मेडावरा कला का चुनाव परिणाम घोषित हो गया। बाला ने 289 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी त्रिलोकी को 38 मत से हरा दिया। त्रिलोकी को 251 मत प्राप्त हुए।

बबलू चौहान बने प्रधान

चिलकहर: ब्लाक के डवाकरा हाल मे ग्राम पंचायत बर्रेबोझ की प्रधान पद पर बबलू चौहान 437 मत व जितेंद्र कुमार 346 मत मिले। 91 मत से बबलू चौहान जीत दर्ज कर लिए। आरओ चिलकहर सुनील कुमार ने जीत के बाद प्रमाण पत्र दिया।

10 मत से जीते वीरेंद्र

सिकंदरपुर : नवानगर ब्लाक के बेलसडी गांव में हुए मतदान के बाद प्रधान पद पर वीरेंद्र प्रसाद ने जीत हासिल किया। वीरेंद्र प्रसाद को 237 व रणजीत कुमार को 217 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन अधिकारी ने 20 वोट से जीते वीरेन्द्र प्रसाद को जीत का प्रमाण पत्र दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.