UP Lok sabha Election: वाराणसी संसदीय सीट पर 33 का पर्चा खारिज, अब आठ प्रत्याशी मैदान में, इस दिग्गज से होगी सबकी टक्कर
वाराणसी कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन पत्रों की जांच सुबह 11 बजे से शुरू हुई व देर रात दस बजे तक चली। बताया जा रहा है कि नामांकन पत्रों की जांच के शपथ पत्र में गड़बड़ी नामांकन पत्र गलत भरने समेत अन्य कई कारणों से पर्चा खारिज हुआ। शपथ पत्र में आपराधिक मामले से जुड़े पैरा 5 (1) और 6 (1) में ज्यादा गड़बड़ी मिली।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से ताल ठोंकने वाले 41 प्रत्याशियों में से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय, कामेडियन श्याम रंगीला समेत 33 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र जांच में खारिज कर दिया गया है। अब सिर्फ आठ प्रत्याशी मैदान में हैं।
इसमें प्रधानमंत्री व भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व आइएनडीआइए प्रत्याशी अजय राय, बसपा के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी के पारस नाथ केशरी, युग तुलसी पार्टी से कोली शेट्टी शिवकुमार, निर्दल संजय कुमार तिवारी तथा दिनेश कुमार यादव शामिल हैं। इन सभी का पर्चा जांच में वैध पाया गया।
इसे भी पढ़ें-भाजपा की राह को आसान बना सकता श्रीकला फैक्टर, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर हंसकर बोलीं ये बात
कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन पत्रों की जांच सुबह 11 बजे से शुरू हुई व देर रात दस बजे तक चली। बताया जा रहा है कि नामांकन पत्रों की जांच के शपथ पत्र में गड़बड़ी, नामांकन पत्र गलत भरने समेत अन्य कई कारणों से पर्चा खारिज हुआ। शपथ पत्र में आपराधिक मामले से जुड़े पैरा 5 (1) और 6 (1) में ज्यादा गड़बड़ी मिली।
इसमें अपराधिक मामला लंबित न होने पर कालम में लागू नहीं होता लिखना था लेकिन बहुतायत ने इसे क्रास कर दिया था। इसी तरह 6 (1) में यह था कि अगर अपराधिक मामले में दोष सिद्ध नहीं किया गया है तो विकल्प पर टिक लगाना था। कुछ ने इसमें भी गड़बड़ी की।
इसे भी पढ़ें- प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना आगरा, आसमान से बरस रही आग, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल
हालांकि किस प्रत्याशी का किस कारण पर्चा खारिज हुआ, जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से इसे जारी नहीं किया गया है। नामांकन पत्रों की वापसी 17 मई को दोपहर तीन बजे तक होगी। मतदान एक जून व वोटों की गिनती चार जून को निर्धारित है।
इनका पर्चा हुआ अवैधबहादुर आदमी पार्टी से अभिषेक प्रजापति, जनसेवा गोंडवाना पार्टी के अवचित शामराव सयाम, निर्दल सोनिया जैन, विकास कुमार सिंह, सचिन नीरज सिंह, अमित कुमार सिंह, शिवम सिंह, लोग पार्टी के विनय कुमार त्रिपाठी, भाजपा के सुरेंद्र नारायण सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी निर्दल रीना राय, निर्दल नेहा जायसवाल, निर्दल अजीत कुमार जायसवाल, निर्दल अशोक कुमार पांडेय, निर्दल संदीप त्रिपाठी, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के हरप्रीत सिंह, मौलिक अधिकार पार्टी के संतोष कुमार शर्मा, मानवीय भारत पार्टी के हेमंत कुमार यादव, राष्ट्र उदय पार्टी के सुरेश पाल, निर्दल रामकुमार जायसवाल, गांधियन पीपुल्स पार्टी के यशवंत कुमार गुप्ता, निर्दल नित्यानंद पाण्डेय, निर्दल अमित कुमार, जनहित किसान पार्टी के विजय नंदन, इंडियन नेशनल समाज पार्टी के सुनील कुमार, कामेडियन श्याम रंगीला यानी निर्दल श्याम सुंदर, निर्दल तुषा मित्तल, निर्दल विक्रम कुमार वर्मा, पीस पार्टी के परवेज कादिर खान, निर्दल योगेश कुमार शर्मा, वंचित इंसाफ पार्टी के वेदपाल शास्त्री तथा निर्दल सुरेंद्र रेड्डी समेत 33 का पर्चा खारिज हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।