Move to Jagran APP

कटियामारी पर एमडी सख्त, सेतु निगम पर कार्रवाई

वाराणसी : डिस्काम के प्रबंध निदेशक एके सिंह कटियामारों को लेकर सख्त हो गए हैं। उन्होंने सभी अधिशासी

By Edited By: Published: Thu, 28 Jul 2016 02:06 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jul 2016 02:06 AM (IST)

वाराणसी : डिस्काम के प्रबंध निदेशक एके सिंह कटियामारों को लेकर सख्त हो गए हैं। उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। वजह भी है कि वह मंगलवार को कमिश्नरी जा रहे थे तभी उनकी नजर कटिया मारकर किए जा रहे चौकाघाट स्थित फ्लाईओवर निर्माण पर पड़ी। विभागीय अधिकारियों ने सेतु निगम पर कार्रवाई की। वहीं बुधवार को विभाग ने नगर के कई इलाकों में कांबिंग कर कार्रवाई की।

बताते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की तरफ से परेड कोठी में कटियामारी कर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था। इस पर सेतु निगम से 10 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा एसडीओ अनूप राय ने मंडुआडीह व महेशपुर क्षेत्र में बिजली चोरी के तीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 31 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। विशेष अभियान के तहत नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय मछोदरी में उपखंड अधिकारी सुमंत कुमार व अवर अभियंता नीरज कुमार, संजय एवं जितेंद्र सिंह, गुलाब (कबीरचौरा), यशवंत चौहान एवं उपखंड अधिकारी द्वितीय एसएम कश्यप व अवर अभियंता गुलाब चंद, शमीम अंसारी, जेबी राम, एचपी पाल, शिवेंद्र यादव मौजूद थे। गोला दीनानाथ, कबीरचौरा, गणेश महाल, नरहरिपुरा, मध्यमेश्वर, हरतीरथ, औसानगंज, भदोऊ, राजघाट, घसियारी टोला, कज्जाकपुरा आदि क्षेत्र में कार्रवाई की गई। कुल 205 कनेक्शन चेक किए गए। इसमें 40 कनेक्शन काटे गए। छह नए कनेक्शन हुए। 20 किलोवाट लोड बढ़ाया गया। बकाए व बिजली चोरी को लेकर पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया। 7.82 लाख राजस्व की वसूली हुई। चौकाघाट खंड के अधिशासी अभियंता आरके यादव ने बताया कि जयप्रकाश नगर, माधोपुर, शिवपुरवा व नाटी इमली में चले अभियान के दौरान बकाए में 35 कनेक्शन काटे गए। 22 उपभोक्ताओं के खिलाफ चेतगंज व सिगरा थाने में रपट दर्ज कराई गई। 35 किलोवाट का लोड भी बढ़ाया गया। 10.60 लाख रुपये राजस्व वसूला गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.