Move to Jagran APP

यूथ कांग्रेस का तीन दिनी शिविर आज से

जागरण संवाददाता, वाराणसी : यूथ काग्रेस का रविवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पटेल धर्मशाला

By Edited By: Published: Sun, 23 Nov 2014 02:17 AM (IST)Updated: Sun, 23 Nov 2014 02:17 AM (IST)

जागरण संवाददाता, वाराणसी : यूथ काग्रेस का रविवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पटेल धर्मशाला में आयोजित किया गया है। पूर्वाचल के 22 जिलों के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक युवाओं को प्रशिक्षण देंगे। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला अवसर है जब मुख्य संगठन की बजाय युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। काग्रेस की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी अब युवाओं के कंधों पर होगी।

यह कवायद प्रदेश में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाबत की जा रही है। यूथ काग्रेस के लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्षों के लिए पूर्वाचल स्तर के तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर में नेता बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

-------------------

मंशा यह भी

बनारस में युकां के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश तिवारी स्थानीय पदाधिकारियों के साथ मंथन कर चुके हैं। तीन दिनों तक चलने वाली पाठशाला में प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने, जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन करने, लोगों के सुख-दुख में शामिल होने पर विमर्श किया जाना है। पार्टी को मजबूती प्रदान करने में युवाओं के कंधे पर अधिक जिम्मेदारी का अहसास कराना होगा।

-------------------

सभी को देंगे तकनीकी गुर

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जवाहर लाल नेहरू संस्थान के प्रो.सुरेश शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव साटव समेत मुख्य विंग के आला पदाधिकारी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बदलती परिस्थितियों के बाबत तकनीकी गुर सिखाएंगे। कोशिश होगी कि युकां की नई टीम हर मामले में सक्षम हो। यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। तीन दिवसीय कैंप का शुभारंभ रविवार की सुबह 10 बजे से होगा। सबसे पहले परिचय सत्र, उसके बाद क्रमवार विभिन्न सत्र होंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.