Move to Jagran APP

21,878 को लगा टीका, गई निराश लौटे

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना से सुरक्षा के लिए लोगों में वैक्सीन पर भरोसा बढ़ा है। वैक्स

By JagranEdited By: Published: Tue, 31 Aug 2021 09:13 PM (IST)Updated: Tue, 31 Aug 2021 09:13 PM (IST)
21,878 को लगा टीका, गई निराश लौटे

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना से सुरक्षा के लिए लोगों में वैक्सीन पर भरोसा बढ़ा है। वैक्सीनेशन बूथों पर उमड़ रही भीड़ इसका प्रमाण है। मंगलवार को भी अफरातफरी के बीच टीकाकरण हुआ। वैक्सीन कम होने से शहर से लेकर ग्रामीण तक के बूथों पर घंटों लाइन लगने के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों को बिना टीका लगवाए निराश वापस लौटना पड़ा। कई केंद्रों पर पंजीकरण में देरी और वैक्सीन समाप्त हो जाने से लाइन में लगे लोगों ने शोर शराबा कर रोष जताते हुए टीकाकरण टीम के स्वास्थ्य कर्मियों को खरी खोटी भी सुनाई। अफरातफरी के बीच 21,878 लोगों को टीका लगाया गया।

loksabha election banner

मंगलवार को सभी सेंटरों के लगभग 90 बूथों के क्लस्टर के गांवों और मुहल्लों में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। शहर के मौहारीबाग स्थित एक गेस्ट हाउस, डायट परिसर और जिला अस्पताल में दोपहर बाद वैक्सीन समाप्त हो जाने से लाइन में लगे सैकड़ों लोगों को वापस लौटना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र के बीस से अधिक बूथों पर भी समय से पहले वैक्सीन समाप्त हो जाने टीका न लग पाने के कारण लोगों ने हंगामा किया। बूथों पर सुबह से लंबी लाइन रही। पहले टीका लगवाने को अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

-----

सर्वर ने फिर छकाया

- शहर से लेकर गांव तक की टीकाकरण टीमों के सदस्यों ने बताया कि सर्वर डाउन रहने से पोर्टल नहीं खुला इससे पंजीकरण में परेशानी और लाइन में लगे लोगों के रोष का सामना करना पड़ा।

........

कहां कितना हुआ टीकाकरण

- प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को अचलगंज 415, असोहा 1562, औरास 1384, बांगरमऊ 242, बिछिया 1227, बीघापुर 537, फतेहपुर चौरासी 585, हसनगंज 2632, हिलौली 1414, मियागंज 1987, नवाबगंज 589, पुरवा 2156, सफीपुर 1163, शुक्लागंज 2148, सिकंदरपुर सरोसी 906, सुमेरपुर 1675, जिला पुरुष अस्पताल व शहरी पीएचसी 1189 तथा जिला महिला अस्पताल में 67 लोगों का टीकाकरण किया गया।

.........

आज भी होगा वैक्सीनेशन

- प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि 50 हजार डोज वैक्सीन और मिल गई है। बुधवार को सभी ब्लाकों और सीएचसी, पीएचसी में टीका लगेगा। साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान भी चलेगा।

-----

4146 सैंपल लिए कोई नहीं मिला पाजिटिव

- कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्टिग और जागरूकता पर स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रियता बढ़ा रहा है। मंगलवार को भी जिले में कोई कोरोना पाजिटिव नहीं मिला। ट्रेसिग टीमों ने जांच के लिए 4146 सैंपल लिए। जिनमें एंटीजन से 1985 और ट्रूनाट से दो की जांच की गई लेकिन कोई पाजिटिव नहीं मिला। 2159 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं। अब तक 1066822 की कोविड जांच की जा चुकी है जिसमें 15005 पाजिटिव मिले उनमें 14751 स्वस्थ हो चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.