Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: उन्नाव में सड़क हादसा, मुंडन संस्कार से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी; 18 लोग घायल

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 06:07 PM (IST)

    सफीपुर क्षेत्र कोड़वा मजरे इब्राहिमाबाद निवासी रंजीत अपने बेटे कार्तिक उर्फ हार्दिक का मुंडन संस्कार कराने ट्रैक्टर-ट्राली से गहोली के पास नटवा बाबा मंदिर गए थे। मुंडन संस्कार संपन्न होने के बाद परिवार व गांव के लोग दोपहर बाद ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर गांव लौट रहे थे। गहोली-सनहा मार्ग पर सड़क पार कर रहे एक मानसिक मंदित व्यक्ति को बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो सड़क नीचे खंती में पलट गया और...

    Hero Image
    मुंडन संस्कार से लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। बच्चे के मुंडन संस्कार के बाद परिवार व गांव के लोगों को लेकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पार कर रहे मानसिक मंदित व्यक्ति को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गहरी खंती में जाकर पलट गई। हादसे में मासूम समेत 18 लोग घायल हो गए। घायलों में 15 को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफीपुर क्षेत्र कोड़वा मजरे इब्राहिमाबाद निवासी रंजीत अपने बेटे कार्तिक उर्फ हार्दिक का मुंडन संस्कार कराने ट्रैक्टर-ट्राली से गहोली के पास नटवा बाबा मंदिर गए थे। मुंडन संस्कार संपन्न होने के बाद परिवार व गांव के लोग दोपहर बाद ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर गांव लौट रहे थे।

    विक्षिप्त व्यक्ति को बचाने में पलटा ट्रैक्टर

    गहोली-सनहा मार्ग पर सड़क पार कर रहे एक मानसिक मंदित व्यक्ति को बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो सड़क नीचे खंती में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार मासूम कार्तिक समेत 18 लोग घायल हो गए।

    पुलिस ने घायलों को सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया। 15 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के सीएचसी व जिला अस्पताल पहुंचने से खलबली मच गई। किसी का स्ट्रेचर पर तो किसी को जमीन में लेटाकर इलाज किया गया।

     

    यह भी पढ़ें- Aligarh News: पति से विवाद के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, दूध में जहर मिलाकर बच्चों समेत खुद पीया; दोनों बेटों की मौत