Move to Jagran APP

Sultanpur News: ऑयल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने के लिए डिब्‍बा और बाल्‍टी लेकर पहुंची ग्रामीणों की भीड़

मंगलवार रात करीब सवा दस बजे टैंकर अनियंत्रित होकर फोरलेन पर पलट गया। उसका चालक नीरज घायल हो गए। अलीगंज पुलिस ने उनको अस्पताल भेजवाया। वहीं टैंकर पलटने से सड़क पर गिर रहे तेल से आगजनी का खतरा टालने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए पुलिस ने टैंकर को सीधा कराया। इस दौरान कुछ लोग तेल डिब्बे में भरने लगे जिसकी फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रही है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Wed, 27 Mar 2024 12:45 PM (IST)Updated: Wed, 27 Mar 2024 12:45 PM (IST)
तेल डिब्बे में भरते हुए फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रही है।

 जागरण संवाददाता, कुड़वार, सुलतानपुर। लखनऊ से वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट जहाज के लिए पेट्रोल लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान कुछ लोगों टैंकर से रिस रहा तेल डिब्बों में भरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको वहां से हटाया और कड़ी मेहनत के बाद टैंकर को हटवाकर आवागमन बहाल कराया।

loksabha election banner

दुर्घटना बंधुआकला थाने के मंझना के पास हुई। मंगलवार को रात करीब सवा दस बजे पेट्रोल टैंकर अनियंत्रित होकर फोरलेन पर पलट गया। उससे चालक नीरज पुत्र जयराम निवासी डडिया थाना पवई आजमगढ़ घायल हो गए। अलीगंज पुलिस ने उनको अस्पताल भेजवाया।

वहीं, टैंकर पलटने से सड़क पर गिर रहे तेल से आगजनी का खतरा टालने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए पुलिस ने टैंकर को सीधा कराया। इस दौरान कुछ लोग तेल डिब्बे में भरने लगे जिसकी फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रही है।

इसे भी पढ़ें- दिल्‍ली में IAS की तैयारी करने वाला शख्‍स ने वाराणसी में किया ऐसा काम, जानकर पुलिस के उड़े होश

चौकी इंचार्ज अलीगंज शिव जन्म यादव ने बताया कि टैंकर को सीधा करके खड़ा किया गया है। मालिक के आने पर टैंकर भेजवाया जाएगा। कुछ लोग टैंकर पलटने पर रिस रहे तेल को डिब्बे में भरने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हे मना कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें- पिता व भाई संग अपने गांव पहुंचा यह धाकड़ क्रिकेटर, लोगों ने जमकर किया स्‍वागत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.