Move to Jagran APP

फोरलेन की चिन्हित जमीन पर प्रधान बनवा रहे सड़क

सुलतानपुर : मनरेगा के धन की बर्बादी की इससे बेहतर नजीर देखने को और कहां मिलेगी। जिस मार्ग पर चंद दिन

By Edited By: Published: Thu, 26 May 2016 11:14 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2016 11:14 PM (IST)

सुलतानपुर : मनरेगा के धन की बर्बादी की इससे बेहतर नजीर देखने को और कहां मिलेगी। जिस मार्ग पर चंद दिनों में फोरलेन बनने जा रही है। वहीं प्रधान जी ने लाखों खर्च कर इसी स्थान पर मिट्टी डालकर मार्ग निर्माण का काम कराया जा रहा है। पखवारे से दर्जनभर मजदूर दिहाड़ी बनाने में जुटे हुए हैं।

सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन बाई पास अभियाखुर्द गांव के बीच से होकर गुजर रहा है। प्राथमिक विद्यालय अभियाखुर्द से लेकर हनुमानगंज राजमार्ग-56 पर को जाने के लिए कच्चा चक मार्ग बना है। दस वर्ष पूर्व बने इस चकरोड पर अचानक ही प्रधान को मिट्टी डालने का काम याद आ गया। विदित हो कि इसी चकमार्ग से होकर फोरलेन बाईपास बनना है। जिसके लिए चंद दिनों में ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए किसानों के साथ ही चकमार्ग आदि अधिग्रहण तक हो चुका है। बस मुआवजा राशि किसानों के खाते में जाते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ऐसे में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी का कार्य शुरू कराकर महत्वाकांक्षी योजना का धन बर्बाद किया जा रहा है। जिस मार्ग का चंद दिनों बाद औचित्य ही समाप्त हो जाएगा। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि हमें यह जानकारी नहीं है कि यहीं से फोरलेन सड़क का निर्माण होना है। अगर ऐसा है तो बीडीओ से बात कर तत्काल काम रुकवाया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.